Honda Hness CB350 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Honda Hness CB350 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Honda Hness CB350 बाइक की On-Road कीमत 2,42,880 लाख है। मगर इसे Rs.24000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।
Honda Hness CB350 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Honda Hness CB350 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलते हैं जो इसे मॉडर्न टच देते हैं. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें वॉइस कंट्रोल सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं.
Honda Hness CB350 Engine & Mileage
होंडा हाइनेस CB350 में 348.36 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है. यह इंजन एयर-कूल्ड, फ़्यूल-इंजेक्टेड और लॉन्ग-स्ट्रोक है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है. यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 20.78 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. होंडा हाइनेस CB350 के मालिकों के मुताबिक, इसकी असल माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Honda Hness CB350 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Honda Hness CB350 बाइक की On-Road कीमत 2,42,880 लाख है। मगर इसे Rs.24000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,18,880 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 54 महीना तक Rs.4,635 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
TATA की टियागो कार है बजट कार,मात्र 62,000 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आएं घर, जानिए कैसे
रापचिक लुक के साथ मार्केट में लांच हुई 2024 TATA Tiago EV, मिलता है सिंगल चार्ज पर 315 KM का माइलेज
चमकदार लुक के साथ कॉलेज की लड़कियों की दिल की धड़कन बढ़ाने आ गई Ampere Reo Li Plus स्कूटर
Honda Elevate की नैया डुबोने Tata ने मार्केट में उतारा 2024 का Punch मॉडल, सस्ते कीमत पर ले आए घर