Hyundai Alcazar : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Hyundai Alcazar कार के बारे में बताने वाले हैं. Hyundai Alcazar की On-Road कीमत Rs.19,40,690 लाख है। मगर इसे Rs.1,94,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
Hyundai Alcazar का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो टाटा Hyundai Alcazar में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. अल्काजार फेसलिफ्ट में पावर्ड सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर दिए जा गए हैं.
Hyundai Alcazar Engine & Mileage
इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1482 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर अल्कजार का माइलेज 24.5 किमी/लीटर है। अल्कजार 7 सीटर है और लम्बाई 4500 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1790 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2760 (मिलीमीटर) है।
Hyundai Alcazar Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Hyundai Alcazar कार की On-Road कीमत Rs.19,40,690 लाख है। मगर इसे Rs.1,94,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹17,46,690 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 36,940 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
लहरदार लुक के साथ गरीबों के बजट में आया Honda का 6G स्कूटर,मात्र 9,798 रुपए में खरीदने का मौका