Hyundai Creta EV : क्रेटा का फ़ेसलिफ़्टेड वर्ज़न के लॉन्च होने के बाद हुंडई ने इस मिड-साइज़ एसयूवी के एन-लाइन वर्ज़न को भी पेश किया है। इस कोरियन कंपनी की यह ईवी इसी साल के दिसंबर में प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाएगी। अब ऑटोमोबाइल भारतीय बाज़ार में इसका इलेक्ट्रिक वर्ज़न लाने की तैयारी कर रहा है। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन सिंगल चार्ज पर 500 KM का धाकड़ माइलेज देगी।
Hyundai Creta EV का तगड़ा बैटरी और दमदार माइलेज
आप सभी को बता दे की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी जानकारी सामने आ चुकी है लिक हुई जानकारी के अनुसार इस Creta EV में एक्सटरनल बैटरी पैक दिया जाएगा, जो इसके फ्लोर के नीचे होगा। वही इसमें 45kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसे एक्साइड बनाएगी जो सिंगल मदर ऑप्शन के साथ आने वाली है। इसकी सिंगल चार्ज की रेंज करीब 400 से 500 किलोमीटर देखने को मिल जाएगी।
Hyundai Creta EV का फीचर्स
वहीं अगर इलेक्ट्रिक Creta EV में मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। इसके डिजाइन Hyundai Ioniq 5 जैसा ही देखने को मिल सकता है। वही ईवी में एरोडायनेमिक डिजाइन के व्हील्स दिए जाएंगे. पीछे की तरफ इसमें LED टेललैम्प्स और LED कनेक्टिंग बार दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें ADAS फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है।
Hyundai Creta EV की कीमत और लॉन्चिंग डेट
हुंडई क्रेटा ईवी एसयूवी को भारत में Sep 2024 में Rs. 22.00 – 26.00 लाख की अपेक्षित प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है।
ये ख़बरें भी पढ़े :
युवाओं को दिल जलाने आया Yamaha R15S टॉप फीचर्स और धांसू लुक के साथ,मात्र 9,925 रुपए देकर ले आये घर
मात्र 80 हजार में घर लाए Alto 800 5 सीटर कार,नई लुक और शानदार डिजाइन के साथ
एक बार भोजन करने के बाद 421 किलोमीटर तक बिना थके चलेगी Tata Punch EV की इलेक्ट्रिक मॉडल कार
खतरों का खिलाड़ी निकला Hero Xtreme 160R बाइक,मात्र 7,323 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर
हीरो की खटिया खड़ी करने आई Honda CB Trigger बाइक,मात्र 2,806 रुपए की आसान EMI पर ले आए घर