Advertisement

खास मिडिल क्लास फैमिली के लिए मार्केट में लांच हुई चमकीला लुक में Hyundai Venue,मात्र 90 हजार देकर ले आए घर 

Vikash Kumar
4 Min Read
Hyundai Venue
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Hyundai Venue  :  हुंडई वेन्यू एक 5 सीटर एसयूवी कार है जो फ्रंट व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। अगर आप इस समय फोर व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 5 सीटर एसयूवी कार हुंडई वेन्यू को खरीदने का प्लान बना सकते हैं हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.48 लाख रुपये है, अगर आप इतने पैसे एक बार में Pay नहीं कर सकते हैं तो मात्र 90 हजार देकर 5 सीटर एसयूवी कार हुंडई वेन्यू को अपना बना सकते हैं आईए जानते हैं कैसे।

Advertisement

भारतीय मार्केट में यह 5 सीटर एसयूवी कार 24 वेरिएंट में उपलब्ध है ,इसके डीजल इंजन 1493 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। आईए जानते हैं इस कर के बारे में मिलने वाले और भी फीचर्स के बारे में जानकारी विस्तार से..

Hyundai Venue का फीचर्स

Advertisement

5 सीटर एसयूवी कार Hyundai वेन्यू में फीचर्स के तौर पर कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), ब्रेक सहायता, हिल-स्टार्ट सहायता, वाहन स्थिरता प्रबंधन, रियर पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें 8- का टच स्क्रीन,वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वॉयस रिकग्निशन, स्टीयरिंग व्हील ऑडियो और ब्लूटूथ 

 कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर यूएसबी टाइप-सी चार्जर ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे टॉप फीचर्स शामिल किए गए हैं.

Hyundai Venue Engine & Mileage

Advertisement

 सीटर एसयूवी कार Hyundai वेन्यू में 1197 cc, 4-cylinder, inline, 4-वाल्व/सिलेंडर, DOHC Engine दिया गया हैं। जिसके डीजल इंजन 1493 सीसी जबकि पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 cc का है। अब ये मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। वेन्यू 5 सीटर गाड़ी और लम्बाई 3995 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1770 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2500 (मिलीमीटर) हैं। वही इसका माइलेज 17-18 km हैं. 

Hyundai Venue Price & EMI Plan 

भारतीय मार्केट में इस 5 सीटर एसयूवी कार की कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 13.48 लाख रुपये तक जाती है . अगर आप इतने पैसे एक बार में चुकाने की सक्षम नहीं है तो आप इसे Rs. 90,000 रुपए डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 20,349 रुपए 48 महीनों तक ईएमआई भरनी होगी। अगर आप 6 सालों के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो 14,839 रूपये ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े : 

Yamaha की मुश्किलें बढाने आई TVS की नयी स्कूटी, दमदार माइलेज और शानदार लुक के साथ, जाने कीमत

नौजवान युवाओं की पहली पसंद बाइक Kawasaki Eliminator की डैशिंग लुक के साथ एंट्री, मात्र 63000 हज़ार में ले आए 

चार्मिंग लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ लांच हुआ हीरो का टॉप मॉडल बाइक,मात्र 3,134 रुपए की EMI पर बनाए अपना 

मात्र 47 हज़ार रुपए डाउन पेमेंट कर घर लें आए Maruti S-Presso कार,समझिए प्लान 

चार्मिंग लुक के साथ मार्केट में धमाल मचा रहा है TVS Raider 125 बाइक, मात्र 5,946 दे कर ले आए घर 

माइलेज का बाप TVS Sport 2024 बाइक को मात्र Rs. 2,409 रुपए की आसान EMI ले आए घर,जानिए कैसे

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;