IVOOMi JeetX ZE : भारत में ऐसी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जो कम कीमत में अच्छे खासे फीचर्स और माइलेज के साथ मिल जाते हैं अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से हाल ही में लांच हुई IVOOMi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं आप इसे 2,728 की आसान किस्त पर घर ला सकते हैं. आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से..
IVOOMi JeetX ZE फीचर्स
170 किलोमीटर का माइलेज देने वाला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको रियल टाइम बेसिस पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी जैसे खास फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा इसमें रीडिंग मोड में इको, राइड और स्पीड दिया गया है वही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन,बीएलडीसी मोटर प्रकार,टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन,अनुकूलन योग्य स्प्रिंग लोडेड टेलीस्कोपिक रियर सस्पेंशन,ऐप में एंटी-थेफ़्ट अलार्म और लो बैटरी अलर्ट जैसे फ़ीचर हैं.
IVOOMi JeetX ZE Engine & Mileage
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1350 एमएम का लंबा व्हीलबेस और 770 एमएम हाई सीट मिलती है. वहीं इसमें दिए गए बैटरी की बात कर लिया जाए तो इसमें 12 किलो की रिमूबेवल बैटरी दी गई है वही कंपनी के मुताबिक, ये स्कूटर का बैटरी पैक 7kw का पीक पावर जनरेट करता है. इसके अलावा स्कूटर में 2.4 गुना बेहतरीन कूलिंग और सुधार किए गए स्पेस मिलते हैं. वहीं अगर इसके माइलेज की बात कर लिया जाए तो सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 170 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. आप सभी को बताना चाहेंगे कि इसमें लगे बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 4 से 5 घंटे का समय लगता है वही इसमें लगे बैटरी को 100% चार्ज होने में मात्र ₹5 का बिजली की खपत होती है वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है.
IVOOMi JeetX ZE Price & EMI Plan
वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी EX-शोरूम कीमत 89,999 रुपए से लेकर 99,999 रुपए तक है, अगर आप इस समय इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे मात्र 2,728 रुपए की EMI पर घर ला सकते हैं , इसके लिए 9,393 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। फ़िर 36 महीनों तक 2,728 रूपये की EMI भरनी होगी।
यह खबरें भी पढ़ें :