Advertisement

4.1 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 6 हजार देकर ले आये घर 

Vikash Kumar
3 Min Read
iVOOMi S1 Lite
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

 iVOOMi S1 Lite : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से iVOOMi S1 Lite स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि iVOOMi S1 Lite स्कूटर की On-Road कीमत Rs.58,446 हजार है। मगर इसे 6000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.आइए जाने कैसे।

Advertisement

iVOOMi S1 Lite का फीचर्स 

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो iVOOMi S1 Lite में कई खास फीचर्स दिए हैं.  इन ई-स्कूटर को ग्रेड चेसिस के साथ तैयार किए गया है। ये ई-स्कूटर लंबे समय तक चलने के लिए बनाए गए हैं। इसमें 170mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। S1 Lite में 18 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी दिया है, जो आपकी सभी जरूरी चीजों के लिए पर्याप्त जगह देता है। ये ई-स्कूटर मोबाइल चार्जिंग (5V, 1A) के लिए USB पोर्ट और LED डिस्प्ले स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स से भी लैस हैं। वही इस स्कूटर में 7 लेवल के सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

iVOOMi S1 Lite
iVOOMi S1 Lite

iVOOMi S1 Lite Battery & Mileage

Advertisement

iVOOMi S1 Lite में मिलने वाले बैटरी और माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर में 2 kW की बैटरी मिलती हैं जो सिंगल चार्ज में 91 किलोमीटर चलती है। इसकी बैटरी को चार्ज करने में लगभग 7.4 घंटे लगते हैं। यह लगभग 4.1 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है। वही इसकी टॉप स्पीड लगभग 85 kmph की है।

iVOOMi S1 Lite Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो iVOOMi S1 Lite स्कूटर की On-Road कीमत Rs.58,446 हजार है। मगर इसे 6000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹52,446 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद  8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 1,323 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

Advertisement

ये खबरे भी पढ़े :

मार्केट में TVS ने लांच किया अब तक का सबसे सस्ता और सबसे टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर जो सिंगल चार्ज पर चलता है 150 KM 

मार्केट में छा गया Toyota का यह शानदार फीचर्स वाला शानदार कार, न्यू लुक के साथ धकाधक हो रही है बिक्री

Ducati Streetfighter V4 क्या पहलवान बाइक है! फीचर्स जान लेंगे तो खरीदने के लिए हो जाएंगे बेचैन 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबकी खटिया खड़ी कर रही है Ducati की Supersport 950 बाइक अपने महाबली इंजन और शानदार लुक के साथ 

सस्ते कीमत में खरीदे Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 KM का माइलेज के साथ  

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;