Jawa 350 Classic : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Jawa 350 Classic बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Jawa 350 Classic बाइक की On-Road कीमत Rs.2,70,000 लाख है। मगर इसे 13,500 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Jawa 350 Classic का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Jawa 350 Classic बाइक में 13.5-लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, 8-इंच के व्हील और पूरी तरह से LED लाइटिंग जैसी सुविधाएं हैं। इस बाइक की सीट की ऊंचाई 790mm है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm है। नई जावा 350 का वजन 192 किलोग्राम है। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है।

Jawa 350 Classic Engine & Mileage
Jawa 350 में बड़े 334 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है, जो लिक्विड-कूल्ड है। ये 7,000 आरपीएम पर 22.26 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 28.1 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है। वहीं अगर माइलेज की बात करें तो 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Jawa 350 Classic Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Jawa 350 Classic बाइक की On-Road कीमत Rs.2,70,000 लाख है। मगर इसे 13,500 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹2,56,500 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 9,263 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Pulsar 150 को कहे अब टाटा मात्र 4,229 रुपए जमा करके खरीद लाये यामाहा का SZ RR Version 2.0 बाइक
चकाचक लुक और धकाधक माइलेज के साथ 40 हजार रुपए में मार्केट में पेश हुआ Bajaj Platina 100 बाइक
OLA और TVS को मार्केट से बाहर करने आया JHEV Alfa K1 स्कूटर अपने बेहतरीन लुक और 140 KM माइलेज के साथ
Tata की गुमान तोड़ने थंबलर लुक के साथ आ रही है ALTO EV माइलेज का बाप