Advertisement

नौजवान युवाओं की पहली पसंद बाइक Kawasaki Eliminator की डैशिंग लुक के साथ एंट्री, मात्र 63000 हज़ार में ले आए 

Vikash Kumar
3 Min Read
Kawasaki Eliminator
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Kawasaki Eliminator : आजकल की नौजवान युवाओं को किलर लुक वाला बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है ऐसे में अगर आप भी एक युवा है और इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को एक ऐसी किलर लुक वाला बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो बुलेट और केटीएम को 100 कदम पीछे रखता है.

Advertisement

दरअसल हम बात कर रहे हैं Kawasaki Eliminator बाइक के बारे में कावासाकी एलिमिनेटर 451cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 44.7 bhp की शक्ति और 42.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, कावासाकी एलिमिनेटर एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। आईए जानते हैं इस बाइक की कीमत कितनी है और इसमें अन्य फीचर्स क्या क्या दिए गए हैं। 

Kawasaki Eliminator फीचर्स

Advertisement

कावासाकी एलिमिनेटर ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो अन्य किसी बाइक में देखने को नहीं मिलता है इस क्रूज़र बाइक में राउंड एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो स्पीडोमीटर, डिजिटल बार-स्टाइल टैकोमीटर, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, क्लॉक, ओडोमीटर, ड्यूल ट्रिप मीटर, फ्यूल गॉज, एवरेज फ्यूल कंज़म्प्शन, मेंटेनेंस रिमाइंडर, स्मार्टफोन मेल और कॉल नोटिस जैसे और भी अन्य कई फीचर्स शामिल किए गए हैं.

Kawasaki Eliminator Engine & Mileage

कावासाकी एलिमिनेटर में 451 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन है जो 9000 आरपीएम पर 45 पीएस उत्पन्न करता है और इसकी ईंधन टैंक क्षमता 13 लीटर है। कावासाकी एलिमिनेटर का दावा किया गया माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है, लेकिन कुछ विशेषज्ञ 31.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बताते हैं। एलिमिनेटर में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी है और इसका वजन 176 किलोग्राम है।

Kawasaki Eliminator प्राइस  और EMI प्लान 

Advertisement

ऐसे तो कावासाकी एलिमिनेटर की 5.62 Lakh रूपये हैं,वही अगर EMI प्लान की बात कर लिया जाये तो 5,70,256 Lakh रुपये के लोन अमाउंट हेतु 36 महीनो के लिए 6%की दर पर 17,359 रुपये/माह से ईएमआई शुरू होती है। इसके लिए 63000 हज़ार रूपये का Down Payment करना होगा। 

ये खबरे भी पढ़े : 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;