Advertisement

Kawasaki का तगड़ा लुक वाला बाइक Ninja ZX-4RR मात्र 4,582 रुपए के EMI पर ले आए घर 

Vikash Kumar
4 Min Read
Ninja ZX-4RR
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Ninja ZX-4RR : अगर आप एक युवा है और आप तगड़े बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से Ninja ZX-4RR बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं आप सभी को बताना चाहेंगे कि भारतीय मार्केट में इसे जुलाई 2024 के आसपास लॉन्च किया जाएगा. भारतीय युवा बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं कि भारतीय मार्केट में यह बाइक कब लॉन्च होगा तो इसके लॉन्च डेट सामने आ चुकी है.

Advertisement

Ninja ZX-4RR बाइक में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं आप सभी को बताना चाहेंगे कि इस सुपरबाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, 4-राइडिंग मोड्स, 2-पावर मोड्स, ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ 4.3 इंच का TFT डैश जैसे फीचर्स के अलावा और भी कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं आईए जानते हैं विस्तार से जानकारी….

Ninja ZX-4RR में मिलने वाले फीचर्स

Advertisement

कावासाकी निंजा ZX-4RR में शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इसमें आपको 4.3 इंच का डिजिटल TFT कलर कंसोल,दो डिस्प्ले मोड: नॉर्मल और सर्किट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,चार राइड मोड: स्पोर्ट, रोड, रेन या राइडर (कस्टमाइज़),ट्रैक्शन कंट्रोल,ऑल-एलईडी लाइट्स,290 मिमी का ड्यूल डिस्क और रियर में 220 मिमी का डिस्क,17 इंच के अलॉय व्हील्स,399cc का इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन,13,000rpm पर 37.6Nm का पीक टॉर्क और 14,500rpm पर 74bhp का पावर,6-स्पीड गियरबॉक्स,क्विक शिफ्टर और स्लिपर क्लच,189 किलोग्राम का कर्ब वेट,प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ 37 mm USD शोवा SFF-BP फ्रंट फ़ोर्क्स,पीछे एक शोवा बीएफआरसी लाइट मोनोशॉक,15-लीटर फ़्यूल टैंक,सीट की ऊंचाई 800 मिमी,डुअल-चैनल एबीएस,ट्रेलिस फ़्रेम,अप-साइड डाउन (USD) फ़ोर्क,मोनोशॉक सस्पेंशन,फ़्रंट में 290 मिमी और पिछले हिस्से में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाले हैं.

Ninja ZX-4RR का दमदार इंजन और माइलेज

कावासाकी निंजा ZX-4RR में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फ़ोर इंजन है. यह इंजन 14,000rpm पर 76bhp की पावर और 12,000rpm पर 37.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन और स्लिपर क्लच है. यह मोटरसाइकिल 189 किलोग्राम की है, वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो कावासाकी निंजा ZX-4RR का माइलेज करीब 24.18 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह एक 400 सीसी की स्पोर्ट्स बाइक है और  वहीं इसकी टॉप स्पीड करीब 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार तक करीब 3.9 सेकंड में पहुंच सकती है.

Ninja ZX-4RR की कीमत और EMI प्लान

Advertisement

कावासाकी निंजा ZX-4RR की एक्स-शोरूम कीमत 9 से 10 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. वहीं अगर EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 60 महीने की लोन अवधि और 8.5% की ब्याज़ दर के लिए 4,582 रुपये प्रति माह से शुरू होती है.

ये ख़बरे भी पढ़े : 

कॉलेज और ऑफिस बॉय के लिए बेस्ट है Yamaha MT 15 V2 बाइक, लड़कियां देख हो जाएंगे लड्डू

अभी नहीं खरीदा तो फिर कभी नहीं! साइकिल की कीमत में मिल रहा है कंटाप लुक वाला Bajaj Discover बाइक

लॉन्च होते ही मार्केट में धमाल मचा रहा है Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज का है बाप 

Hero का नया मॉडल सीधा ग्राहकों के दिल पर कर रहा है वार, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

धाकड़ फीचर्स के साथ यहाँ KTM Duke 390 बाइक हुआ लॉन्च ! देखें फीचर्स और कीमत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;