Kawasaki Ninja ZX-4RR : आजकल के नौजवान युवाओं को कावासाकी के बाइक काफी ज्यादा पसंद आते हैं वहीं भारतीय मार्केट में Kawasaki Ninja ZX-4RR लॉन्च हो चुकी है अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन पैसे की वजह से आप इस बाइक को नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इसे मात्र 93 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं,आईए जानते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे।
Kawasaki Ninja ZX-4RR का फीचर्स
कावासाकी निंजा ZX-4RR में RAM एयर इन्टेक, एंगुलर टेल सेक्शन और फ्रंट फेयरिंग दिए गए हैं. इसके साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्प्ले दिया गया है और ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल चैनल ABS, क्विक शिफ्टर, स्लिपर क्लच के साथ 4 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड, रेन और कस्टमाइसेबल राइडर मोड जैसे फीचर दिए गए हैं.
Kawasaki Ninja ZX-4RR Engine & Mileage
कावासाकी निंजा ZX-4RR में 399 सीसी का इंजन है जो 77 पीएस की पावर और 39 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, इन-लाइन फोर इंजन प्रकार है। बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक है और दावा किया गया है कि इसका माइलेज 24.18 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है। प्रतिदिन 50 किलोमीटर चलने और पेट्रोल के आधार पर रु. 100 प्रति लीटर, निंजा ZX-4RR की रनिंग लागत है:
Kawasaki Ninja ZX-4RR Price & EMI Plan
कावासाकी निंजा ZX-4RRकी On-Road कीमत 8.49 – 9.10 Lakh है। वही आसान EMI Plan की बात कर लिया जाए तो कावासाकी निंजा ZX-4RR की EMI Rs. 26,013 प्रति माह से शुरू होती है, इसके Rs.93000 का डाउन पेमेंट करना होगा। डाउन पेमेंट करने के बाद 8% की ब्याज दर के हिसाब से 36 महीनों तक 26,013 रुपए ईएमआई के रूप में चुकानी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
युवाओं के दिल पर सीधा वार करने आ गई क्रूजर बाइक Kawasaki Eliminator, तगड़ा फीचर्स के साथ मचाई तहलका
मात्र 2,261 हजार रुपए की आसान EMI पर खरीदें TVS Raider 125cc बाइक ,समझिए प्लान
लॉन्च होते ही घर ले आना Bajaj Pulsar N125 बाइक कंटाप लुक के साथ मात्र 990 रुपए की आसान EMI पर..
4 रुपये में 80 KM का रेंज देती है Omega Black Electric साइकिल, कीमत है एक मोबाइल के बराबर