Kawasaki W175 : दोस्तों आप सभी लोगों का स्वागत है एक और नए आर्टिकल में दोस्तों अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को कावासाकी के खतरनाक बाइक Kawasaki W175 के बारे में जानकारी देने वाले हैं दोस्तों वैसे तो भारतीय मार्केट में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां है लेकिन Kawasaki के बाइक एक ही अलग ही अंदाज के लिए जाना जाता है.
आप सभी को बताना चाहेंगे कि कावासाकी के इस बाइक को आप 3,089 रुपये प्रति माह के EMI पर खरीद कर घर ला सकते हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं की कैसे तो इस लेख में अंत तक बन रहे क्योंकि इस लेख में इस बाइक से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है…
Kawasaki W175 का खतरनाक फीचर्स
दोस्तों आप सभी को बता दे की कावासाकी के इस बाइक में कई धमाकेदार और खतरनाक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है इसमें आपको कई फ़ीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि: फ़्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक,एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम,30 mm टेलीस्कोपिक फ़ोर्क फ़्रंट सस्पेंशन,हाइड्रॉलिक टाइप ड्यूल रेटिंग स्प्रिंग शॉक एब्ज़ॉर्बर रियर सस्पेंशन,सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम,135 किलोग्राम का वज़न,2 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी,30,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी,एनालॉग और डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल टैकोमीटर,हेलोजन हेडलाइटएनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन,छोटा LCD डिजिटल इनसेट,245 मिमी का फ़्रंट डिस्क ब्रेक,152 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस,786.5 मिमी की सीट की ऊंचाई जैसे फीचर्स इस बाइक में देखने को मिलते हैं. वही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस बाइक में सेफ़्टी के लिए एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. इसमें आगे की तरफ़ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ़ ड्रम ब्रेक है. इसमें सिंगल चैनल ABS है जो आगे की तरफ़ डिस्क ब्रेक के ज़रिए रुकने की ताकत देता है. वहीं, पीछे की तरफ़ ड्रम ब्रेक रुकने में मदद करता है और रेट्रो लुक भी देता है.
Kawasaki W175 का इंजन और माइलेज
कावासाकी W175 में 177cc का BS6 इंजन है. यह इंजन 12.8 bhp की पावर और 13.2 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 एनएम की पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. इसमें 12 लीटर का फ़्यूल टैंक है, जो इसे 40 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देता है.कावासाकी W175 में 177 सीसी फ़्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसमें 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स है. ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने डिस्क और ड्रम का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया है. इस बाइक में आगे की तरफ़ 30 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फ़ोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ़ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है. कावासाकी W175 में रेट्रोल डिज़ाइन मिलता है. इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्ज़ॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते हैं. इस बाइक में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंसभी मिलता है,
Kawasaki W175 का कीमत और EMI प्लान
W175 की एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है. इसका ऑन-रोड प्राइस करीब 1.54 लाख रुपये है. वही स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है. वही मुंबई में इसकी ऑन-रोड कीमत 1,47,487 रुपये है. कावासाकी W175 की मासिक ईएमआई 3,089 रुपये से शुरू होती है. यह ईएमआई 9.7% ब्याज़ दर पर चार साल तक चुकानी होती है. वहीं, 36 महीने की अवधि के लिए 9.45% ब्याज़ दर पर 3,515 रुपये की मासिक ईएमआई भी हो सकती है. 60 महीने की अवधि के लिए 1,47,722 रुपये के लोन पर 3,089 रुपये प्रति महीने की ईएमआई चुकानी होती है.
ये ख़बरे भी पढ़े :
यहाँ Honda Dio स्कूटर पर मिल रहा हैं दमदार ऑफर ! जल्द खरीदें ओर अपना घर ले जाएँ ! देखें डिटेल्स
भारत देश में दमदार फीचर्स के साथ यहाँ Nissan Magnite कार हुआ लॉन्च ! इसकी डिजाईन देख लोग हुए आकर्षित
युवाओं की पहली पसंद है कंटाप लुक वाला Yamaha का यह बाइक,मात्र 5,496 की आसान किस्तों पर ले आए घर
Renault का चकाचक कार Renault KWID मात्र 4.70 लाख रुपये ले जाएँ घर मिलेगा धांसू माइलेज
प्रीमियम डिजाईन के साथ यहाँ Bajaj CT 125X बाइक जल्द होगा लॉन्च ! देखें कीमत और फीचर्स