रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को खड़े-खड़े निगलने आया Keeway SR250 बाइक,मात्र 14 हजार देकर ले आये घर

WhatsApp Redirect Button

Keeway SR250 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Keeway SR250 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Keeway SR250 बाइक की On-Road कीमत ₹1.49 लाख है। मगर इसे 14,900 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।

Keeway SR250 का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Keeway SR250 में आपको बहुत सारे दामदार फीचर्स मिलते है. इसमें बड़े गोल LED हेडलाइट, राइट-साइड अप पारंपरिक शॉक, सिंगल राउंड इंस्ट्रूमेंटेशन पॉड और हाई-माउंटेड हैंडलबार दिए गए हैं। इसका फ्लैट सिंगल-यूनिट सीट, पारंपरिक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल रैप्ड-अराउंड ग्रैब-रेल इसे और भी शानदार बनाते हैं। बेहतर राइडिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS सिस्टम को जोड़ा गया है।

Keeway SR250

Keeway SR250 Engine & Mileage

Keeway SR250 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 223 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 16 एचपी की पावर और 16 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर हैं.

Keeway SR250 Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Keeway SR250 बाइक की On-Road कीमत ₹1.49 लाख है। मगर इसे 14,900 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,34,100 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक ₹4,305 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े

बेहतरीन फीचर्स चाहते हैं तो खरीदें 2024 Skoda Slavia कार मात्र 2 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर

कम कीमत में चाहते हैं अधिक माइलेज बाइक तो खरीदें Bajaj Discover 125 मात्र 3,658 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर 

इन दिनों भारतीय मार्केट में Hero Destini 125 Xtec स्कूटर को किया जा रहा है खूब पसंद,10 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर 

दूल्हा दुल्हन की तरह सज धज कर आम आदमी के बजट में पेश हुआ Toyota Urban Cruiser Hyryder, मात्र 1.40 लाख रुपए में खरीदने का मौका 

TVS Apache को सही रास्ता दिखाने आया Hero Splendor+ Xtec बाइक,9000 रुपए डाउन पेमेंट करके ले जाये घर

199.6 CC महाबली इंजन के साथ Hero Xtreme 200S 4V बाइक 17 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके ले आए घर 

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment