KTM 125 Duke: जैसा की आप सब को पता होगा, की KTM अपने धांसू लुक और दमदार परफॉरमेंस के वजह से भारत समेत दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है, हालही में कम्पनी ने अपने Duke सीरीज के अंतर्गत एक धाकड़ बाइक भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम KTM 125 Duke है, यह बाइक 125cc के पावरफुल इंजन के साथ आता है, इसमें सिंगल चैनल ABS तथा फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा, आइये देखे इसका फीचर्स और कीमत की जानकारी डिटेल में.
KTM 125 Duke Features
बात की जाये इसके फीचर्स की तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, क्लॉक, 12 V, 8 AH MF बैटरी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे और भी कई फीचर्स मिलते है, इस बाइक में हैलोजन हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है, साथ ही यह 2 साल स्टैण्डर्ड वारंटी, 3 फ्री सर्विस और 155mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
KTM 125 Duke Engine
KTM के इस बाइक में 125cc के दमदार सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 9250rpm पर 14.5 PS का पॉवर प्रदान करेगी, यह 13.4 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, आपको बता दे यह बाइक 14 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है. कम्पनी का दावा है की इस बाइक से आप सिटी में 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
KTM 125 Duke Price
हमें पता है की आप इस तगड़े बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे आइये बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे हालही में भारतीय बाज़ार में केवल एक मॉडल के साथ लांच किया है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹ 1,79,068 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी KTM के डीलर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें:
Yamaha के इस किलर लुक वाली बाइक का आवाज सुनकर ही कॉलेज की लड़कियां हो जाएगी फ्लैट
Ola की खटिया खड़ा करने आ गई Bajaj का 126 किलोमीटर का माइलेज देने वाला तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर
नौजवान युवाओं को बाइक खरीदने का सुनहरा मौका, सिर्फ 4,029 रुपए की EMI पर ले आए घर
स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉरमेंस के साथ आ गयी Suzuki Gixxer SF 150, नए अवतार में, जाने कीमत