KTM 390 Duke: जैसा की आप सब जानते होंगे KTM अपने दमदार लुक और परफॉरमेंस के वजह से भारत समेत दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है, हालही में कम्पनी ने भारतीय बाज़ार में अपने Duke सीरीज के अंतर्गत एक और धांसू बाइक को पेश किया है, जिसका नाम KTM 390 Duke है, यह बाइक 398cc के पावरफुल इंजन के साथ आता है, इसमें ड्यूल चैनल ABS तथा फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है, आइये देखे इस बाइक के फीचर्स और कीमत की जानकारी विस्तार से.
KTM 390 Duke Features
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल और SMS अलर्ट, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 V, 8 AH MF बैटरी, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे और भी कई फीचर्स दिए जाते है, इस बाइक में LED हेड लाइट, LED टेल लाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है, साथ ही यह 2 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, 3 फ्री सर्विस और 183mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
KTM 390 Duke Engine
KTM की यह बाइक 398cc के दमदार सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड BS 6 फेज 2 इंजन के साथ आता है, जो अधिकतम 8500rpm पर 46 PS का पॉवर प्रदान करता है, इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच दिया जाता है, आपको बता दे यह बाइक मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है. कम्पनी का दावा है की इस बाइक आप नार्मल कंडीशन में 28.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
KTM 390 Duke Price
हमें पता है, की आप इस तगड़े बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे केवल एक ही वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹ 3,10,631 रखी गयी है. इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी KTM के डीलर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें:-
Royal Enfield की नयी बाइक लांच! आता है 648cc इंजन और बेहरतीन फीचर के साथ, जाने कीमत
Tata Nexon की नई SUV कंटाप लूक के साथ मार्केट में लॉन्च,17km प्रति लीटर माइलेज के साथ ले आए घर
New Rajdoot Bike : कंटाप लुक और शानदार माइलेज के साथ एक बार फिर से तबाही मचाने आ रहा है बब्बर शेर