KTM Duke 200 : वैसे तो भारतीय मार्केट में कई बाइक मौजूद है लेकिन आजकल के युवा KTM बाइक को काफी पसंद करते हैं यही कारण है कि भारतीय मार्केट में यह बाइक काफी ज्यादा मात्रा में बिकती है, अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप आसान किस्तों पर भी इसे खरीद कर घर ला सकते हैं आज आप लोगों को इसलिए के माध्यम से KTM Duke 200 5,914 रूपये की EMI कैसे खरीदना है इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इसके अलावा इस लेख के माध्यम से केटीएम के इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में भी चर्चा करेंगे आप सभी को बता दे की केटीएम 200 ड्यूक में 199.5 सीसी, डीओएचसी सिंगल सिलेंडर,लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड,बीएस 4 इंजन दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में और भी कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, तो आईए जानते हैं पूरी विस्तार से..
KTM Duke 200 फीचर्स के बारे में..
आप सभी को बताना चाहेंगे कि केटीएम के इस बाइक में कई एडवांस टीचर्स का इस्तेमाल किया गया है फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें डिस्क फ़्रंट और रियर ब्रेक,डुअल चैनल एबीएस,यूएसएफ़ फ़ोर्क सस्पेंशन,रियर में मोनोशॉक,ट्यूबलेस टायर के साथ 6 स्पोक अलॉय व्हील,अंडरबेली एग्ज़ॉस्ट,स्प्लिट ट्रेलिस ट्यूबलर फ़्रेम,43 मिमी यूएसडी फ़ोर्क्स,10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन,एलईडी डेटाइम रनिंग लैप्स,LED डिजिटल कॉकपिट,बॉच इलेक्ट्रॉनिक फ़्यूल इंजेक्शन,LED टेललाइट जैसे अनेकों फीचर्स दिए गए हैं.
KTM Duke 200 का फाडू इंजन
आप सभी को बता दे की KTM Duke 200 में 199.5 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है. यह चार-स्ट्रोक, स्पार्क-इग्निशन इंजन है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और केबल एक्चुएटेड मल्टी-डिस्क क्लच है. यह इंजन 24.67 बीएचपी की पावर और 19.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ साथ आता है।
KTM Duke 200 का खतरनाक माइलेज
आप सभी को बताना चाहेंगे कि केटीएम ड्यूक 200 का माइलेज 33 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह ड्यूक 200 के सभी वेरिएंट के लिए दावा किया गया ARAI माइलेज है. हालांकि, बाइक के मालिकों के मुताबिक, 200 ड्यूक का औसत माइलेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस मोड में 75-80 किलोमीटर तक जा सकते हैं. केटीएम 125 ड्यूक सबसे ज़्यादा ईंधन-कुशल केटीएम दोपहिया वाहन है, जिसका दावा 46.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है. वहीं, केटीएम 390 ड्यूक (2022-2023) का रियल माइलेज 29 किलोमीटर प्रति लीटर है.
KTM Duke 200 कीमत और EMI प्लान
केटीएम 200 ड्यूक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपये है. यह बाइक दो कलर स्कीम इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और मैटेलिक सिल्वर में उपलब्ध है. वही EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 60000 मैं डाउन पेमेंट करके आप इसे 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीनों के लिए 5,914 रूपये की EMI पर घर ला सकते है.