युवाओं के दिल में आग लगाने आ गई KTM Duke 390 बाइक,मात्र 18,001 रुपए देकर ले आए घर 

WhatsApp Redirect Button

KTM Duke 390 : आजकल के युवाओं को केटीएम काफी ज्यादा पसंद होता है अगर आपका भी सपना केटीएम खरीदने का है लेकिन पैसे की वजह से आप केटीएम नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप आसन किस्त पर KTM Duke 390 को घर ला सकते हैं,  आइये समझते हैं आसान EMI प्लान समेत संपूर्ण जानकारी। 

KTM Duke 390 में दिए गए तगड़ा फीचर्स

केटीएम 390 ड्यूक में दिए गए फीचर्स की बात कर लिया जाए तो यह हमेशा से फीचर्स लोडेड बाइक रही है  इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें यूएसडी फोर्क्स, रेडियल-माउंटेड डिस्क ब्रेक कैलिपर, डुअल-चैनल एबीएस, क्विकशिफ्टर, मामूली बदलाव के साथ टीएफटी डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग और  और भी कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं 

KTM Duke 390 Engine & Mileage 

2024 KTM 390 Duke में DOHC के साथ 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर है। इंजन 44.3 हॉर्स पावर और 28.8 एलबी-फीट टॉर्क पैदा करता है, और इसमें कई राइड मोड (स्ट्रीट, रेन और ट्रैक) और लॉन्च कंट्रोल हैं। इसका माइलेज 28.9 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक और अधिकतम स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा (किमी प्रति घंटा) है। यह बाइक उन सवारों के लिए डिज़ाइन की गई है जो प्रदर्शन और चपलता का संयोजन चाहते हैं।

 KTM Duke 390 की कीमत और EMI प्लान 

वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी EX-शोरूम कीमत 2.87 रुपए से लेकर 3,59,148 रुपए तक है, अगर आप इस समय इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसे मात्र 12,351 रुपए की EMI पर घर ला सकते हैं , इसके लिए 18,001 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। फ़िर 36 महीनों तक 12,351रूपये की EMI भरनी होगी।

यह खबरें भी पढ़ें :

दमदार स्टाइलिश और फीचर्स के साथ यहाँ Maruti Alto K10 कार हुआ लॉन्च ! देखे डिटेल्स

महाबली इंजन के साथ मार्केट में पेश हुआ Splendor X-tec बाइक, 2,750 की आसान क़िस्त पर खरीदें 

Hero HF Deluxe बाइक खरीदने का सुनहरा मौका, मात्र 8,064 रुपए दे कर आसान किस्तों पर ले आए घर 

5 सीटर कार Hyundai Venue मात्र 90,000 हजार रुपए देकर ले आए घर, समझिए EMI प्लान 

 Hero Splendor Xtec बाइक 9,461 रुपए में खरीदने का मौका, मिलेगा 83.2KM का धाकड़ माइलेज

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment