KTM RC 390 : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से KTM RC 390 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की KTM RC 390 बाइक की On-Road कीमत 3,66,457 लाख है। मगर इसे Rs. 37000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.आइये जाने कैसे।
KTM RC 390 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो KTM RC 390 बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कॉर्नरिंग ABS और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी खूबियां शामिल हो सकती हैं। ये सभी फीचर्स राइड को ज्यादा सुरक्षित और मजेदार बना देंगे।
KTM RC 390 Engine & Mileage
केटीएम आरसी 390 में 373 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 43 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन है. वही केटीएम आरसी 390 का माइलेज 29 किलोमीटर प्रति लीटर (किलोमीटर/लीटर) है. इस बाइक का फ़्यूल टैंक 13.7 लीटर का है. इसकी अधिकतम रफ़्तार करीब 179 किलोमीटर/घंटा (111 मील प्रति घंटा) है.
KTM RC 390 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो KTM RC 390 बाइक की On-Road कीमत 3,66,457 लाख है। मगर इसे Rs. 37000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹3,29,457 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 6,951 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
लॉन्च होते ही मार्केट में छा गया Hero Passion Pro का नया अवतार , रापचिक लुक के साथ मचाया धमाल
सावन ऑफर ! मात्र 13 हजार रुपए में मिल रहा है Bajaj CT 125 बाइक,जाने कैसे
सेफ्टी के मामले में Hyundai Alcazar Facelift निकला सबसे आगे, फीचर्स भी है एकदम जबरदस्त
सबको हिला कर रख दिया Xiaomi EV SU7 Ultra नई इलेक्ट्रिक कार, 200 KM का माइलेज के साथ हुआ लॉन्च
Maruti Suzuki Jimny को वाट लगाने आ रही है Mahindra Thar 5-door, इस दिन होगी लॉन्च