LECTRIX SX25 : अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से LECTRIX SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि LECTRIX SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर की On-Road कीमत ₹58,357 हजार है। मगर इसे 7,157 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
LECTRIX SX25 का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया तो LECTRIX SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिजिटल एलसीडी क्लस्टर,साथ ही इसमें हस्ल-फ्री चार्जिंग, मॉडर्न और एलिगेंट डिजाइन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम, कंफर्टेबल सस्पेंशन, सभी एलईडी लाइट्स, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी और सामान रखने के लिए अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है।
LECTRIX SX25 Mileage
माइलेज की बात करें तो LECTRIX SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की माइलेज देती है,वही इसमें लगें बैटरी को 100% चार्ज होने में तकरीबन 6 से 7 घंटे का समय लगता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर का दो अलग-अलग बैटरी टाइप वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें आपको लेड एसिड बैटरी और लिथियम आयन बैटरी के साथ मिलता है।
LECTRIX SX25 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो LECTRIX SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर की On-Road कीमत ₹58,357 हजार है। मगर इसे 7,157 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹52,521 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 2,074 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा का रफ्तार पकड़ता है यह छोटू मिनी कार, जानिए कितनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को नोच खाएगा Harley-Davidson X440 बाइक,महज 33 हजार में लाएं घर
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में तहलका मचा रही है Bajaj का यह धाकड़ बाइक,मात्र 23 रुपए में खरीदे
गरीबों के बजट में आया भारत का सबसे सस्ता Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर,6000 रुपए में बनाए अपना