Mahindra Thar 5-door : महिंद्रा थार 5-डोर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अब बहुत जल्द इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा Mahindra Thar 5-डोर लॉन्च करने जा रही है,इसके चर्चे अभी से ही मार्केट में शुरू हो चुके हैं आईए जानते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत कितनी होगी।
Mahindra Thar 5-door फीचर्स
वहीं अगर फीचर्स की बात कर लिया जाए तो महिंद्रा थार रॉक्स में पावर्ड ड्राइवर सीट दी जा सकती हैं. इस कार में 360-डिग्री कैमरा, ADAS, सनरूफ जैसे और भी कई फीचर्स दिए जा सकते हैं. महिंद्रा के पिछले मॉडल 3-डोर थार में इन फीचर्स को नहीं दिया गया था. इस थार में डुअल 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है.
Mahindra Thar 5-door इंजन और माइलेज
महिंद्रा थार 5-डोर में कई इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं: जैसे की 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 203 bhp का पावर जनरेट करता है,और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन, जो 175 bhp का पावर जनरेट करता है.वही 1.5 लीटर डीज़ल इंजन, जो 117 bhp का पावर जनरेट करता है. इन इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. यह कार 4×4 और 4×2 के कंफ़िगरेशन में उपलब्ध होगी.
वही महिंद्रा थार 5-डोर की माइलेज 8 किलोमीटर से 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच हो सकती है. मैनुअल और ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट की माइलेज 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं, मालिकों ने थार के डीज़ल वैरिएंट की माइलेज 14.25 से 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच बताई है.
Mahindra Thar 5-door की कितनी होगी कीमत
कीमत पर नजर डाले तो वही महिंद्रा थार 5-डोर 16.00 लाख से Rs. 20.00 लाख के बीच हो सकती है, जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की महिंद्रा ने अगस्त 15, 2020 को दूसरी पीढ़ी की थार को 3 दरवाजों वाले फॉर्मेट में लॉन्च किया था. वही महिंद्रा अब 5-door थार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2024 को लॉन्च करने जा रही है.
ये खबरें भी पढ़े :
सबको हिला कर रख दिया Xiaomi EV SU7 Ultra नई इलेक्ट्रिक कार, 200 KM का माइलेज के साथ हुआ लॉन्च
सिंगल चार्ज में 500 KM का रेंज के साथ Tata Curvv EV की धमाकेदार एंट्री, कीमत का हुआ खुलासा
हैवी इंजन के साथ महफिल लूट लिया Keeway की ये धाकड़ बाइक, बना युवाओं की पहली पसंद
इतिहास में पहली बार सिंगल चार्ज में 621 KM का माइलेज के साथ लांच हुआ ID.UNYX इलेक्ट्रिक कार
सेफ्टी के मामले में Hyundai Alcazar Facelift निकला सबसे आगे, फीचर्स भी है एकदम जबरदस्त