TVS Sport : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Sport बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की TVS Sport बाइक की On-Road कीमत 90,232 हजार है। मगर इसे Rs.12,547 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. जाने कैसे।
TVS Sport का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो TVS Sport बाइक में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल इंडिकेटर, LED हेडलैंप, USB मोबाइल चार्जर के साथ और कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं।
TVS Sport Engine & Mileage
टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन है। इसमें 7350 आरपीएम पर 8.18 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क है। टीवीएस स्पोर्ट में 10.0:1 का कम्प्रेशन रेशियो, 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन और चेन और स्प्रोकेट गियर सेकेंडरी ट्रांसमिशन है। इसमें ETFi (इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) सिस्टम और पेपर फ़िल्टर एयर एलिमेंट भी है। TVS स्पोर्ट की माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
TVS Sport Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Sport बाइक की On-Road कीमत 90,232 हजार है। मगर इसे Rs.12,547 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹77,685 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 2,266 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करें और 90 KM तक अंधा-धुंध चलाएं, कीमत मात्र इतना
Yamaha के इस कंटाप लुक वाला बाइक के आगे बुलेट चिट्ठी के सामान, इंजन और फीचर्स बेहिसाब
मात्र 13000 रुपए डाउन पेमेंट करें और ले Bajaj Pulsar 125 बाइक न्यू लुक के साथ
मात्र 69 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Hyundai New Santro कार 30.24 KM का माइलेज के साथ
मात्र 2.50 लाख डाउन पेमेंट कर घर ले आए Honda की Elevate SUV फुल टंकी में 679 KM का माइलेज के साथ
मात्र 44 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आएं TVS Apache RR 310 बाइक स्पोर्टी लुक के साथ,जाने कैसे