मात्र 2.10 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर अपना बनाएं Maruti Suzuki XL6  7 सीटर कार मस्कुलर लुक के साथ 

WhatsApp Redirect Button

Maruti Suzuki XL6 : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Maruti Suzuki XL6  कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Maruti Suzuki XL6 कार की On-Road कीमत Rs 13,33,095 लाख है। मगर इसे 2,10,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.आइये जाने कैसे। 

Maruti Suzuki XL6 का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Maruti Suzuki XL6 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में सुविधा के लिए 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6-स्पीकर ARKAMYS-ट्यून्ड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक एयर कंडीशनर, हाइट-एडजस्टेबल सीट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki XL6
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6 Engine & Mileage

मारुति सुजुकी XL6 में BS6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने वाला स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है । यह 103-105 PS की पावर और 137-138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। XL6 में इसी इंजन के साथ CNG वेरियंट भी है, लेकिन इसका पावर आउटपुट घटकर 87.83 PS और 121 Nm रह जाता है। CNG वेरियंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। मारुति सुज़ुकी XL6 का माइलेज 20.27 से 26.32 किलोमीटर प्रति लीटर या किलोग्राम है.

Maruti Suzuki XL6 Price  & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Maruti Suzuki XL6 कार की On-Road कीमत Rs 13,33,095 लाख है। मगर इसे 2,10,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹11,23,095 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 23,752 रुपए की EMI भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

मस्कुलर लुक और आकर्षक डिजाइन के साथ Tata Safari बनी सबकी फ़ेवरेट, 16.14 KM प्रति लीटर 

न्यू एडिशन के साथ Honda ने लांच किया CB Unicorn 150 बाइक तगड़ा माइलेज के साथ 

Tata Harrier को मात्र 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर बनाएं अपना, जानिए आसान EMI प्लान

मात्र 7 हजार में मिल रहा है एक बार चार्ज करने पर 60 KM का माइलेज देने वाला Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर 

मात्र 12 हजार रूपए में TVS की ये बाइक खरीद कर अपने दोस्तों को करें सरप्राइज, जाने कैसे 

आम आदमी के बजट में आता है Honda का यह धमाल मचाने वाला बाइक , पल्सर 125 को देता है कड़ी टक्कर

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment