Maruti Eeco : वैसे तो भारतीय मार्केट में इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियां है लेकिन भारत में सबसे लोकप्रिय Maruti Motors अपनी लोकप्रिय कार Maruti Eeco के लिए अधिक जानी जाती हैं। वही इस समय भारतीय मार्केट में Maruti Eeco 7-सीटर कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं,मारुति सुज़ुकी ने नवंबर 2022 में अपडेटेड ईको लॉन्च की थी. यह वैन 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही मॉडल में आती है. पहली बार भारतीय मार्केट में इसे 2010 में लॉन्च किया गया था. यह कार बड़े परिवारों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प है.
अगर आप भी इस समय 7-सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Maruti Eeco 7-सीटर कार एक बार चेक आउट कर सकते हैं क्योंकि भारतीय मार्केट में इस समय इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, कीमत के हिसाब से फीचर्स और माइलेज भी इसमें अच्छा खासा देखने को मिल जाता है आईए जानते हैं संपूर्ण जानकारी विस्तार से..
Maruti Eeco 7-सीटर कार का शानदार फीचर्स
आप सभी को बताना चाहेंगे कि मारुति ईको 5-सीटर और 7-सीटर दोनों रूपों में उपलब्ध है, लेकिन एयर कंडीशनिंग केवल 5-सीटर वेरिएंट में ही मिलती है. हालांकि, कुछ वेरिएंट में पहले से एसी भी लगा होता है. नहीं अगर इसमें दिए गए फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें 1197 cc का पेट्रोल और सीएनजी फ़्यूल ऑप्शन है इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता भी है. सेफ्टी के लिए इसमें दो सेफ़्टी एयरबैग दिए गए हैं,वही डुअल टोन में फ़ैब्रिक सीट्स का ऑप्शन मिलता है,वही हेडलाइट हाइट एड्जस्टर है, जिससे डैशबोर्ड पर एक स्विच के ज़रिए हेडलाइट बीम की ऊंचाई को एड्जस्ट किया जा सकता है.
Maruti Eeco 7-सीटर का लुक और अन्य फीचर्स
मारुति ईको 7-सीटर कार का लुक, मिनीवैन जैसा है. की बात कर लिया जाए तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,नया स्टीयरिंग व्हील एसी के लिए रोटरी कंट्रोल,60 लीटर का बूट स्पेस,इल्यूमिनेटेड हैज़र्ड लाइट्स,डुअल एयरबैग्स,इंजन इमोबिलाइज़र,एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफ़ोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD),चाइल्ड लॉक,स्लाइडिंग डोर,रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिक्लाइनिंग फ़्रंट सीट्स, कैबिन एयर फ़िल्टर, डोम लैम्प, बैटरी-सेविंग फ़ंक्शन दिए गए हैं.
Maruti Eeco 7-सीटर कार का इंजन
मारुति ईको 7 सीटर में Manual ट्रांसमिशन के साथ 1197 cc इंजन दिया गया है। यह 1197 cc इंजन 79.65bhp@6000rpm की पावर और 104.4nm@3000rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार पेट्रोल और सीएनजी फ़्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 2 सेफ़्टी एयरबैग दिए गए हैं. वहीं भारतीय मार्केट में Maruti Eeco 7-सीटर कार 5 कलर में उपलब्ध है. आप अपनी अपनी पसंद के अनुसार कलर को चूज करके खरीद सकते हैं.
Maruti Eeco 7-सीटर क़ीमत और माइलेज
मारुति ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 6.58 लाख रुपये है. इसका बेस वेरिएंट 5.27 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि टॉप वेरिएंट 6.53 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलता है. इसकी सालाना मेंटेनेंस की लागत 4 से 5 हज़ार रुपये है, जो महीने के हिसाब से 500 से 600 रुपये के करीब बैठती है. वही अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो मारुति ईको 7 सीटर एसटीडी माइलेज: यह 26 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
ये ख़बरे भी पढ़े :
टनाटन लुक और टकाटक फीचर्स के साथ Hero की पहाड़न बाइक की एंट्री, 10,000 रुपए देकर अभी तुरंत ले आए घर
अब सबकी लगने वाली हैं वाट,Tata Electric Scooter की धमाकेदार एंट्री मारते ही सभी कंपनियां साइट
धमाकेदार फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ Maruti Swift CNG कार 2024 में होगा लॉन्च ! देखें कीमत
Hero AE-47 : बाप रे! क्या लुक और माइलेज है, लॉन्च होते ही 2,770 रुपए की आसान किस्त पर ले आना घर
लो जी शोरूम से Hero का 85 KM का माइलेज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 5,000 रुपए में ले आए घर, लुक में सबसे सुपर
Bajaj CNG Bike : CNG बाइक आने के बाद सबकी बोलती हुई बंद, अब लोग कर सकेंगे कम खर्चे में लंबी सफ़र