Punch को कड़ी टक्कर दे रही हैं, Maruti S-Presso मात्र 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर

WhatsApp Redirect Button

Maruti S-Presso  : मारुति एस-प्रेसो, एक 4 सीटर हैचबैक, यह 998 cc के इंजन और 2 ट्रैंस्मिशन के विकल्प के साथ 8 वेरीएंट्स: मैनुअल और Automatic में उपलब्ध है। एस-प्रेसोकी एनकैप रेटिंग 0 है and 2 एयरबैग्स के साथ आता है। इसकी की क़ीमत Rs. 4.26 – 6.11 लाख तक जाती है,वही  1 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर इसे ख़रीदा जा सकता हैं. आइये जानें EMI प्लान। 

Maruti S-Presso का फीचर्स

एस-प्रेसो मे रिवर्स पार्किंग कैमरा, सिक्योरिटी सिस्टम, स्पीकर और सिल्वर हाइलाइट्स के साथ इंटीरियर स्टाइलिंग किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य फीचर्स में Apple CarPlay/Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 2 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डुअल एयरबैग, ABS, EBD, डुअल एयरबैग, सेंट्रल डोर लॉकिंग, व्हील कैप के साथ स्टील व्हील और बहुत कुछ शामिल हैं।

Maruti S-Presso Engine & Mileage 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 998 सीसी, 3-सिलेंडर इनलाइन, 4-वाल्व/सिलेंडर, डीओएचसी इंजन है और यह पेट्रोल या सीएनजी इंजन के साथ उपलब्ध है। एस-प्रेसो का माइलेज वैरिएंट और ईंधन प्रकार पर निर्भर करता है, जो 24.12 से 32.73 किमी प्रति लीटर तक है. एस-प्रेसो मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध है। 

Maruti S-Presso Price & EMI Price 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की On-Road कीमत 4.26 – 6.12 Lakh है.। वहीं अगर आसान EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से 3,70,221 रुपए का लोन लेना होगा जिसके बाद हर महीने 48 महीनों तक 9,354 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी .  

ये ख़बरें भी पढ़े : 

खतरों का खिलाड़ी है Royal Enfield Himalayan 450 बाइक,महज 3300 हजार रुपए दे कर बनाये अपना

क्या खतरनाक लुक वाला बाइक हैं भाई! मात्र 28,288 हजार रुपए दे कर बनाये अपना

मारुति की 5 सीटर एसयूवी Fronx मात्र Rs.2 लाख रुपए दे कर ले आए घर 

कॉलेज के हैंडसम लड़कों के लिए एकदम परफेक्ट है Okaya Ferrato Disruptor बाइक,महज 16000 रुपए देकर ले आये घर 

बार-बार पेट्रोल भरवाने की झंझट ही खत्म कौड़ियों के भाव में घर ले आए Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 KM का माइलेज के साथ

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment