Maruti Suzuki Fronx : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Maruti Suzuki Fronx कार के बारे में बताने वाले हैं. Maruti Suzuki Fronx की On-Road कीमत Rs.8,44,517 लाख है। मगर इसे Rs.90,000 हजार डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Maruti Suzuki Fronx का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Maruti Suzuki Fronx में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें फ्रंट बंपर, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश और ऑपुलेंट रेड कलर वाला फ्रंट ग्रिल गार्निश देखने को मिलते हैं। वहीं, डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल वेरिएंट्स में ब्लैक और रेड कलर वाला फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश, ऑपुलेंट रेड फ्रंट ग्रिल गार्निश, रेड इन्सर्ट बॉडी साइज मोल्डिंग, ब्लैक और रेड रियर बंपर पेंटेड गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सील गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, ब्लैक और रेड रियर अपर स्पॉयलर एक्सटेंडर, डोर वाइज प्रीमियम, रेड डैश गार्निश वाला ओआरवीएम कवर और ब्लैक डोर गार्निश देखने को मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx Engine & Mileage
मारुति फ्रॉन्क्स के साथ 2 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर फ्रॉन्क्स का माइलेज 20.01 से 22.89 किमी/लीटर है।
Maruti Suzuki Fronx Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Maruti Suzuki Fronx कार की On-Road कीमत Rs.8,44,517 लाख है। मगर इसे Rs.90,000 हजार डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.7,54,517 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 12,448 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
सुंदर कलर और प्यारा लुक के साथ मार्केट में आया Yamaha Ray ZR स्कूटर,मात्र 27 हजार जमा करके ले आए घर
पापा के परियों का दिल आ गया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ,मात्र 9000 रुपए देकर ले आए घर
क्या कमाल का बाइक हैं भाई! मार्केट में दिखा रहा है अपना जलवा ,मात्र 80000 हजार रुपए में खरीदें
स्कूटर खरीदने के लिए नहीं है पैसे तो 4,149 रुपए की आसान क़िस्त पर ले आए घर
पापा की परियों के लिए सबसे खास इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ गया,मात्र 15 हजार रुपए देकर ले आए घर