सिंगल चार्ज पर 450 KM का माइलेज देने वाली MG Cloud EV की हुई धांसू एंट्री, 20 लाख की कार को 2 लाख में लाएं घर 

WhatsApp Redirect Button

MG Cloud EV : इन दोनों देश और दुनिया के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियां तहलका मचा रही है इसी बीच भारतीय मार्केट में भी तहलका मचाने MG Cloud EV की  की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है,इस कार की लम्‍बाई 4.3 मीटर है और व्‍हीलेंस 2700 मिमी का दिया है। इसमें 5 लोगों के बैठने क व्‍यवस्‍था होगी। इसके अलावा बी और सी पिलर पर ब्‍लैक रंग किया गया है। इसी के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्‍नल के साथ डुअल टोन रियर व्‍यू मिरर, 18 इंच का अलॉय व्‍हील मिलने जा रहा है। आईए जानते हैं इस कर के बारे में और भी संपूर्ण जानकारी विस्तार से..

MG Cloud EV का फीचर्स

अपकमिंग एमजी क्लाउड ईवी में फीचर्स के तौर पर कई सुविधाएं देखने को मिलने वाली है इसमें बैठने के लिए आरामदायक सीटे,एडजस्टेबल सीटें,क्रूज कंट्रोल,इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर देखने को मिलेंगे वहीं सुरक्षा के तौर पर इसमें डोर अजर वार्निंग,टायर प्रेशर मॉनिटर. पैसेंजर एयरबैग जैसी सुविधा दी गई है, वही इस कार में मनोरंजन के लिए इन्फोटेनमेंट+ एप्पल कारप्ले,टच स्क्रीन,स्पीकर रियर दी गई है वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर एक्सटीरियर, एलईडी टेललाइट्स. ऑटोमैटिक हेडलैंप,एडजस्टेबल हेडलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है 

MG Cloud EV Battery & Mileage

अपकमिंग एमजी क्लाउड ईवी में 50 kWh की बैटरी है, जो 134 एचपी के संभावित पावर आउटपुट के साथ एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर की  माइलेज देने में सक्षम है । 

MG Cloud EV Price & EMI Plan 

अपकमिंग एमजी क्लाउड ईवी की कीमत 20 लाख रुपए होगी, एमजी क्लाउड ईवी इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले वूलिंग क्लाउड पर आधारित है, लेकिन भारत में इसका अलग नाम हो सकता है। इसमें E260 EV प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है । इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में 2024 के अंत तक लांच होने की उम्मीद है. लांच होने के बाद आप इसे 2,00,000 रुपए का डाउन पेमेंट करके 45,372 की आसान किस्त पर घर ला सकते हैं. 

ये खबरे भी पढ़े : 

भारतीय मार्केट में आ गया सुपर डुपर इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 150 KM का धाकड़ माइलेज 

आधुनिक फीचर्स के साथ यहाँ Maruti Dzire कार सिर्फ कम दामों पर हुआ लॉन्च ! देखें डिटेल्स

नौजवान युवाओं की पहली पसंद बाइक Kawasaki Eliminator की डैशिंग लुक के साथ एंट्री, मात्र 63000 हज़ार में ले आए 

यहाँ देखें टॉप बेस्ट Mileage कार और धासु फीचर्स के साथ खरीदें ! देखें डिटेल्स

चार्मिंग लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ लांच हुआ हीरो का टॉप मॉडल बाइक,मात्र 3,134 रुपए की EMI पर बनाए अपना 

40 KM का माइलेज देने वाली Maruti Swift कार मात्र 73,000 डाउन पेमेंट पर ले आए घर, समझिए EMI प्लान

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment