MINI Cooper S : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इन दिनों भारतीय मार्केट में देश के अलग-अलग ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा कई एडवांस फीचर्स सेलेक्ट कार को लांच किया जा रहा है वही अब Mini India कंपनी ने अपनी नई कूपर S के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और इसे जल्द ही लॉन्च भी किया जायेगा। वहीं इसकी बुकिंग भी बहुत जल्द शुरू होने वाली है आइये जानते है इसकी पूरी डिटेल
MINI Cooper S Thar का फीचर्स
नई MINI Cooper S में आपको 9.45 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, एक नया डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें न्यू मिनी का फ्रेश लोगो देखने को मिलता है। इसके अलावा गोल हेडलैंप LED पैटर्न के साथ, नए डायमंड कट अलॉय व्हील, एरोहेड LED एलिमेंट के साथ में नए टेललैंप गए है जो ब्लैक ट्रिम से जुड़े हुए है।
MINI Cooper S Engine & Mileage
मिनी कूपर सी का 115 किलोवाट/156 एचपी तीन-सिलेंडर इंजन (संयुक्त ईंधन खपत: 6.5 – 5.9 एल/100 किमी, संयुक्त सीओ2 उत्सर्जन: डब्लूएलटीपी के अनुसार 146 – 133 ग्राम/किमी) 230 एनएम का टॉर्क देता है और गति बढ़ाता है। गाड़ी 7.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। यह 16.58 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
MINI Cooper S Price
मिनी कूपर एस, मिनी कूपर लाइनअप में पेट्रोल वेरीएंट है और मिनी कूपर बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 41.95 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 42.53 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।
ये खबरे भी पढ़े :
डिस्क ब्रेक वाला बाइक Honda CB Unicorn 150 महज 4,924 रुपए रुपए में ले आए घर, भयानक फीचर्स के साथ
नई टेक्नोलॉजी से लैस होकर आई महिंद्रा की धांसू XUV 3XO ,मात्र 2 लाख रुपए में ले आए घर
प्रीमियम लुक और चार्मिंग डिजाइन के साथ आया Hero Mavrick 440 बाइक महारथी इंजन के साथ