New Tata Ace EV 1000 : अगर आप एक बिजनेसमैन है और आप ऐसे वाहन की तलाश कर रहे हैं जो कम खर्चे में आपको ज्यादा काम करके दे तो आप सभी के लिए एक ऐसे वाहन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक बार चार्ज करने पर 161 KM तक चलाया जा सकता है. आप सभी को बता दे की भारतीय मार्केट में आज टाटा की नई EV New Tata Ace EV 1000 की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है.
New Tata Ace EV 1000 आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, अगर आप भी ज्यादा रेंज देने वाला गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो इसे बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं लेकिन खरीदने से पहले इसमें दिए गए फीचर्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में जरूर जान इस लेख में हमने New Tata Ace EV 1000 के बारे में पूरी जानकारी दी है तो अंत तक लेख में बने रहे.
New Tata Ace EV 1000 का धांसू फीचर्स
आप सभी को बताना चाहेंगे कि इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, कंपनी की तरफ से इसे खरीदने पर 7 साल की वारंटी दी जा रही है इसके अलावा New Tata Ace EV 1000 के मेंटेनेंस का 5 साल का कंपलीट पैकेज भी दिया जा रहा है. इस EV की सबसे खास बात है कि इसे किसी भी मौसम में चलाया जा सकता है फीचर्स की बात कर ली जाए तो यह EV इवोजेन पावरट्रेन से लैस है.
इसके अलावा New Tata Ace EV 1000 में आरामदायक सीटें,लॉक करने वाला ग्लव बॉक्स,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,चालक की सुविधा के लिए स्मार्टफ़ोन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,नेविगेशन, वाहन ट्रैकिंग, टेलीमैटिक्स और जियो-फ़ेंसिंग जैसी सुविधाओं के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी,7-इंच इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम,600 किलोग्राम का पेलोड,21.3 किलोवाट आवर की बैटरी क्षमता,22% की ग्रेडेबिलिटी,105 मिनट में फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
रेंज और बैटरी के बारे में जानकारी
इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में EV 1000 काफी ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि इसे एक बार चार्ज करने पर 161 KM चलाया जा सकता है. आप सभी को बता दे कि इसमें 21.3 किलोवाट आवर की क्षमता वाला बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसकी लंबाई 3800 मिमी, चौड़ाई 1500 मिमी, और ऊंचाई 2635 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2100 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी है. इसकी अधिकतम पावर 36 एचपी और अधिकतम टॉर्क 130 एनम है. इसके अलावा इसमें (36 हॉर्स पावर) की मोटर लगाया गया है।
New Tata Ace EV 1000 की कीमत
वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली में इसकी ऑन-रोड प्राइस ₹8.72 लाख रुपए है. न्यू टाटा ऐस ईवी को EMI पर अभी काम किस्तों में खरीदा जा सकता है आप सभी को बता दे की ₹8.72 लाख रुपये के लोन अमाउंट हेतु 60 महीनो के लिए 10.5% की दर पर 16868 रुपये/माह से EMI शुरू होती है।
इसे भी पढे :