Ninja ZX-10R : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Ninja ZX-10Rबाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Ninja ZX-10R बाइक की On-Road कीमत Rs.18,74,298 लाख है। मगर इसे 187000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Ninja ZX-10R का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Ninja ZX-10R बाइक में में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इसमें कई सारे नए टेक्नोलॉजी के फीचर्स दिए हैं इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक वॉइस स्टेरिंग इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल जैसी कई सारी सुविधाएं मिलती है वही कंपनी इसमें ट्रेक्शनल कंट्रोल भी देखने को मिल जाता है।
Ninja ZX-10R Engine & Mileage
कावासाकी निन्जा ZX-10R एक super bike है, जो सिर्फ़ 1 वेरीएंट और 1 रंग में उपलब्ध है। कावासाकी निन्जा ZX-10R 998cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 200.21 bhp की शक्ति और 114.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, कावासाकी निन्जा ZX-10R एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 16.2 kmpl माइलेज मिलता है और इसकी टॉप स्पीड 299 kmph है।
Ninja ZX-10R Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Ninja ZX-10R बाइक की On-Road कीमत Rs.18,74,298 लाख है। मगर इसे 187000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹16,87,298 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 51,331 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
खरीदना चाहते हैं बजट कार तो खरीदें 2024 Skoda Slavia कार मात्र 1.60 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर
315Km की माइलेज के साथ मार्केट में 2024 TATA Tiago EV की गदर एंट्री, फीचर्स एकदम शानदार
रॉकेट की रफ्तार से भागता है Bajaj का ये सुपर बाइक, मात्र 16 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर