Nissan Magnite : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Nissan Magnite कार के बारे में बताने वाले हैं. Nissan Magnite की On-Road कीमत Rs.6,72,603 लाख है। मगर इसे Rs.1,30,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Nissan Magnite का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Nissan Magnite में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. निसान मैग्नाइट में 9 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. साथ ही इस निसान कार में जेबीएल स्पीकर सिस्टम लगाया गया है. इस कार में रियर व्यू कैमरा फीचर भी एड किया गया है.
Nissan Magnite Engine & Mileage
Nissan Magnite का पेट्रोल इंजन 999 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर मैग्नाइट का माइलेज 17.4 से 20 किमी/लीटर है। मैग्नाइट 5 सीटर है और लम्बाई 3994 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1758 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2500 (मिलीमीटर) है।
Nissan Magnite Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Nissan Magnite कार की On-Road कीमत Rs.6,72,603 लाख है। मगर इसे Rs.1,30,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹5,42,603 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 11,475 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
चकाचक लुक और धकाधक माइलेज के साथ 40 हजार रुपए में मार्केट में पेश हुआ Bajaj Platina 100 बाइक
1,687 रुपए की सबसे आसान किस्त पर घर ले जाये TVS Radeon बाइक चकाचक लुक और धकाधक माइलेज के साथ
Pulsar 150 को कहे अब टाटा मात्र 4,229 रुपए जमा करके खरीद लाये यामाहा का SZ RR Version 2.0 बाइक
Tata की गुमान तोड़ने थंबलर लुक के साथ आ रही है ALTO EV माइलेज का बाप