टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन में आग लगाने आ रही है Nissan X-Trail कार, हाई पावर इंजन के साथ 

WhatsApp Redirect Button

Nissan X-Trail : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Nissan X-Trail कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Nissan X-Trail कार को भारतीय मार्केट में अगस्त 2024 में लॉन्च होना है जिसमें ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिसे जानने के बाद हर कोई खुद को खरीदने से रोक नहीं पाएगा आइये जानते हैं.

Nissan X-Trail का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Nissan X-Trail में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में डिजिटल रंगीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैडल शिफ्टर्स, ऑटो-होल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर, ड्राइव मोड, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें सराउंड-व्यू मॉनिटर, सात एयरबैग, रिक्लाइनिंग फ़ंक्शन के साथ दूसरी पंक्ति की सीटें, वीडीसी, एचएसए, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल और एक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल भी मिलेगा. 

Nissan X-Trail
Nissan X-Trail

Nissan X-Trail Engine & Mileage

भारत में निसान एक्स-ट्रेल में 1.5L का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 163 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं. निसान एक्स-ट्रेल की अनुमानित कीमत 26.00-32.00 लाख रुपये है. वही इसका माइलेज 13.51-16.39 kmpl होगा। 

कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत 

कीमत  और लॉन्चिंग डेट की बात कर लिया जाए तो Nissan X-Trail कार वह भारतीय मार्केट में अगस्त 2024 में लांच होने की उम्मीद है वहीं अगर कीमत की बात करें तो इस हाई फीचर्स वाले कर की शुरुआती कीमत Rs 40 lakh होने की उम्मीद है.

ये खबरे भी पढ़े : 

बुलेट का दुश्मन है Honda की ये तगड़ा फीचर्स वाला बाइक लुक है एकदम बेजोड़ 

बुलेट को अपनी जेब में लेकर घूमता है Keeway की ये राफ्ता बाइक

एक बार फिर से भारतीय मार्केट में छा गया Hero Glamour Xtec बाइक 2024 लुक के साथ

किलर लुक के साथ नौजवान छोरों के दिल पर चाबुक चलाने आया Hero हीरो का ये न्यू लुक बाइक 

कूल लुक के साथ तबाही मचा आ रहा है TVS का ये खास फीचर्स वाला बाइक, बन गया सबकी फेवरेट

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment