Okinawa Praise Pro : अगर आप इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Okinawa Praise Pro स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, आप सभी को बताना चाहेंगे कि Okinawa Praise Pro की On-Road कीमत Rs 88,279 हजार है। मगर इसे 18000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
Okinawa Praise Pro का फीचर्स
वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Okinawa Praise Proस्कूटर में कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें एप में जियो फेंसिग, वर्चुअल स्पीड लिमिट, कर्फ्यू ऑवर्स, बैटरी हैल्थ ट्रैकर, एसओएस नोटिफिकेशंस, मॉनिटरिंग, ट्रिप्स, डायरेक्शन, मेंटिनेंस और व्हीकल स्टेटस जैसे फीचर दिए हैं। जियो फेंसिग के जरिए यूजर 50 मीटर से 10 किमी तक की रेंज सेट कर सकते हैं, और जैसे ही व्हीकल इस लिमिट को क्रास करेगा मोबाइल पर अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे। वर्चुअल स्पीड लिमिट के जरिए स्पीड अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे।
Okinawa Praise Pro Battery & Mileage
ओकिनावा प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.08 किलोवाट आवर (kWh) की लिथियम-आयन बैटरी और 1000 वाट का BLDC हब मोटर है. यह मोटर 2700 वाट की अधिकतम शक्ति देती है. कंपनी के मुताबिक, एक बार फ़ुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 88 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 58 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे चार्ज करने में दो से तीन घंटे का समय लगता है. स्कूटर के साथ 5 एंपियर का चार्जर दिया जाता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (E-ABS) भी है.
Okinawa Praise Pro Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Okinawa Praise Pro स्कूटर की On-Road कीमत Rs 88,279 हजार है। मगर इसे 18000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹70,279 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 1,772 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Skoda की ये कार हाई-फाई लोगों की बनी पहली पसंद, सेफ्टी फीचर्स के मामले में है सबसे बेस्ट
मात्र 14 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Keeway SR125 बाइक स्टंड लुक के साथ,जानिए कैसे
मात्र 1.26 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Maruti की Grand Vitara कार न्यू लुक के साथ, जाने कैसे
मात्र 8 हजार रुपए में रोजाना ₹500 कमाने वाले लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है Bajaj की ये बाइक,जाने कैसे
मात्र 42 हजार रुपए में अपना बनाएं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला Meteor 650 बाइक,जाने कैसे
मात्र 10 हजार रुपए देकर घर ले आए TVS NTORQ 125 स्कूटर नए अवतार में… जानिए पूरा विवरण