Renault KWID : इन दिनों भारतीय मार्केट में रेनो क्विड का बोलबाला काफी ज्यादा है, भारतीय मार्केट में इस कार की बिक्री धुआंधार हो रही है, ऐसे में अगर आप ही इस समय फोर व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सभी को बता दे की Renault KWID एक बार चेक आउट कर सकते हैं,रेनो क्विड एक 5 सीटर हैचबैक कार है. इसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 6.45 लाख रुपये है. यह कार पेट्रोल फ़्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है और इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों विकल्प मिलते हैं. आईए जानते हैं इस कार के बारे में संपूर्ण जानकारी…
Renault KWID का टनाटन फीचर्स
रेनॉल्ट क्विड में कई टनाटन फ़ीचर हैं, जैसे: 8-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम,कीलेस एंट्री,मैनुअल एसी,इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम,ड्यूल फ़्रंट एयरबैग,ईबीडी के साथ एबीएस,रियर पार्किंग सेंसर,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी),हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए),ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल फ़्रंट एयरबैग,ईबीडी के साथ एबीएस,रियर पार्किंग सेंसर,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी),हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए),ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस),रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर,स्पीड अलर्ट वॉर्निंग,फ़्रंट सीट बेल्ट्स विद लोड लिमिटर,सीट बेल्ट विद प्रेटेंशनेर (ड्राइवर ऑनली) दिए गए हैं.
Renault KWID का इंजन और माइलेज
रेनॉल्ट क्विड में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 50 किलोवाट (67 एचपी) पावर और 91 एनएम (67 एलबी⋅फीट) पीक टॉर्क पैदा करता है. क्विड में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वैरिएंट और ईंधन के प्रकार के आधार पर क्विड का माइलेज 21.46 से 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है. क्विड का ग्राउंड क्लीयरेंस 184 मिमी है.वहीं, 1.0-लीटर इंजन 68hp का पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है. BS6 इंजन में BS4 वाली ही क्षमता है.क्विड में स्मार्ट कंट्रोल एफ़िशिएंसी (SCe) इंजन टेक्नोलॉजी है. यह टेक्नोलॉजी एयर-टू-फ़्यूल रेशियो की मॉनिटरिंग करती है, जिससे परफ़ॉर्मेंस और फ़्यूल एफ़िशिएंसी बेहतर होती है. क्विड की सस्पेंशन प्रणाली को अच्छी राइड के लिए कैलिब्रेट किया गया है.अगर आप इंजन पर दबाव डाले बिना गाड़ी को ठीक से चलाते हैं, तो क्विड के इंजन की लाइफ़ करीब 3 लाख किलोमीटर हो सकती है. वहीं भारतीय मार्केट में यह कार 10 रंगों में उपलब्ध है.
Renault KWID की कीमत
रेनो क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 6.45 लाख रुपये है. नई दिल्ली में रेनो क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है और सबसे सस्ता मॉडल रेनॉल्ट क्विड 1.0 आरएक्सई है. वहीं, टॉप मॉडल रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर ड्यूल टोन एएमटी है जिसकी कीमत 6.45 लाख रुपये है. यह कार 184 मिलीमीटर ग्राउंड क्लीयरेंस और 279 लीटर बूट स्पेस के साथ आती है. क्विड की लंबाई 3731 मिलीमीटर, चौड़ाई 1579 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2498 मिलीमीटर है.