Royal Enfield Himalayan 450: हिमालयन 450 एक एडवेंचर टूरर बाइक है,इसकी कीमत 2.85 लाख रुपये से शुरू होकर 2.98 लाख रुपये तक जाती है, लेकिन इस बाइक को आसान EMI पर भी खरीद कर घर लाया जा सकता है. हिमालयन 450 बाइक को महज 3300 हजार रुपए दे कर घर ला सकते हैं आईए जानते हैं कैसे।।
Royal Enfield Himalayan 450 का फीचर्स
हिमालयन 450 एक एडवेंचर टूरर बाइक है जिसे ऑफ-रोडिंग सहित विभिन्न प्रकार की सवारी स्थितियों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और अन्य विशेषताएं भी हैं, जिनमें शामिल हैं:17 लीटर ईंधन टैंक,गीला मल्टीप्लेट क्लच,6-स्पीड गियरबॉक्स,चेन ड्राइव,हस्तचालित संचारण,फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक,डुअल चैनल एबीएस,स्टील, ट्विन स्पर ट्यूबलर फ्रेम।
Royal Enfield Himalayan 450 Engine & Mileage
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में चार वाल्व और DOHC के साथ 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इसकी अधिकतम शक्ति 8000 आरपीएम पर 40.02 पीएस और अधिकतम टॉर्क 5500 आरपीएम पर 40 एनएम है। यह बाइक पेट्रोल से चलती है और इसका माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) होने का दावा किया गया है।
Royal Enfield Himalayan 450 Price & EMI Plan
वहीं अगर कीमत की बात कर लिया जाए तो वैसे तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की भारतीय मार्केट में प्राइस 2.85 – 2.98 Lakh रुपए है,लेकिन Rs. 33,513 हजार रुपए दे कर ले घर ला सकते है, डाउन पेमेंट करने के बाद 36 महीनों तक Rs. 9,161 रुपए की आसान ईएमआई किस्त भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
कमसिन लुक और टनाटन फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई मारुति की Wagon R 7 सीटर कार
भरपूर माइलेज वाला बाइक चाहिए तो मात्र 6,929 रुपए दे कर ले आए TVS Sport 2024 मॉडल बाइक
पुरानी बाइक को कहें अब अलविदा, घर लाएं चमचमाती Bajaj Platina 110 मात्र Rs. 7,922 में..