Advertisement

आ गई सबसे पावरफुल बाइक, एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर का माइलेज, ये रहा कीमत 

Vikash Kumar
4 Min Read
Super Soco TC Wander
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Super Soco TC Wander : यह दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है कि देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां 200 नहीं बल्कि 500 किलोमीटर का माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक और कार लॉन्च कर रही है,  लोग अब पेट्रोल बाइक और कर की जगह पर इलेक्ट्रिक बाइक और कार खरीदना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक बाइक और कार में पेट्रोल बाइक कर के मुकाबले खर्च कम पड़ते हैं. आप अगर आप 200 से ऊपर का माइलेज देने वाला इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से Super Soco TC Wander बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर का माइलेज देती है .

Advertisement

Super Soco TC Wander का खतरनाक फीचर्स

250 किलोमीटर का माइलेज देने वाला इस इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर्स भी अन्य बाइक के मुकाबले खतरनाक दिया गया है इसमें आपको डायनेमिक LCD ,LED के साथ DRL,इंडिकेटर LED, ऐप ट्रैकिंग, अलार्म, व्हील लॉक USB पोर्ट जैसे और भी कई अनेकों फीचर्स इस बाइक में देखने को मिलती है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में  सुरक्षा के तौर पर कंबाइंड ब्रेक सिस्टम (CBS) का इस्तेमाल किया गया है,यह सिस्टम दोनों पहियों पर ब्रेक लगाता है, चाहे आप आगे या पीछे का लीवर दबाएं. इसके साथ-साथ चौड़े टायर और उल्टा फ़्रंट फ़ोर्क का इस्तेमाल किया गया है .

Super Soco TC Wander का इंजन और माइलेज

Advertisement

Super Soco TC Wander इलेक्ट्रिक बाइक में 2.5 किलोवाट का पावरफ़ुल इंजन है. इसमें 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड है. यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है. इसे 100% चार्ज होने में दो से तीन घंटे का समय लगता है. इस बाइक में हैवी वाटरप्रूफ़ लिथियम आयन बैटरी पैक है. इसमें बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर है. इसमें ओवरसाइज़ टायर, विंटेज मोटरसाइकिल से प्रेरित डिज़ाइन, और चौड़ा और ऊंचा हैंडलबार है. इसमें बैटरी इंडिकेटर, लो फ़्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, और टर्न इंडिकेटर जैसे कई फ़ीचर भी हैं.

Super Soco TC Wander की कीमत

अप्रैल 2024 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Super Soco TC Wander इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाज़ार में 1,40,000 रुपये की ऑन-रोड कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, 91Wheels के मुताबिक, इसकी कीमत 1,40,000 रुपये से शुरू हो सकती है. इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि यह जून 2024 में लॉन्च हो सकती है.

Advertisement

यह खबरें भी पढ़ें : 

फाइनली मार्केट में हाथी लुक के साथ धमाल मचाने आया Hero Hunk 2024 New Model बाइक, मात्र 3,008 रुपये की EMI पर ख़रीदें 

Hero Splendor iSmart शानदार लुक के साथ मचा रहा तहलका,2,174 रूपये की EMI पर ले आए घर 

भारत के अब हर नागरिक के पास होगा कार,TATA Nano इलेक्ट्रिक कार 300 KM माइलेज के साथ आ रही हैं..

कॉलेज और ऑफिस बॉय के लिए बेस्ट है Yamaha MT 15 V2 बाइक, लड़कियां देख हो जाएंगे लड्डू

Yamaha की सपोर्ट बाइक को कंपनी दे रहीं हैं सिर्फ कम बजट पर, इस बाइक को खरीदें और अपना घर ले जाएँ

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;