Suzuki Gixxer SF 150: जैसा की आप सब को पता होगा, की Suzuki एक प्रसिद्ध स्पोर्ट बाइक निर्माता कम्पनी है, इसके बाइक को आपने कई पुरानी फिल्मो में भी देखा होगा, फ़िलहाल कम्पनी ने अपने एक धाकड़ बाइक को भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम Suzuki Gixxer SF 150 है. यह बाइक 155cc के पावरफुल इंजन के साथ आता है, इसमें सिंगल चैनल ABS तथा फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है. आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत की जानकारी विस्तार से.
Suzuki Gixxer SF 150 Features
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, Maintenance free 12V, 3Ah बैटरी, USB चार्जिंग पोर्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे और भी कई फीचर दिए जाते है. इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है, साथ ही यह दो साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, 4 फ्री सर्विस और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
Suzuki Gixxer SF 150 Engine
Suzuki की इस बाइक में 155cc का दमदार 1 सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 8000rpm पर 13.6 PS का पॉवर प्रदान करता है, यह बाइक 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, आपको बता दे यह बाइक मात्र 15 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेता है, इस बाइक से आप नार्मल कंडीशन में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
Suzuki Gixxer SF 150 Price
हमें पता है, की आप इस तगड़े स्पोर्ट बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आइये बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो, कम्पनी ने दो अलग-अलग मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, इसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत ₹ 1,36,057 रखी गयी है.
यह भी पढ़ें:-
New Yamaha R15 V4 मात्र 6,569 रुपये की आसान किस्त पर खरीद कर आप भी करें अपना सपना पूरा
माइलेज में हिट और बजट में फिट है Hero कि यह शानदार New Model बाइक,मात्र 1,782 की EMI पर ले आए घर