Suzuki Hayabusa : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Suzuki Hayabusa बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की Suzuki Hayabusa बाइक की On-Road कीमत 20,91,784 लाख है। मगर इसे Rs.1,58,212 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
Suzuki Hayabusa का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Suzuki Hayabusa बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में 6-एक्सिस आईएमयू, पावर मोड सेलेक्टर, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, मोशन ट्रैक कंट्रोल और बहुत सारे फीचर्स से भरी हुई है। हायाबुसा का वजन 266 किलोग्राम है।
Suzuki Hayabusa Engine & Mileage
सुज़ुकी हायाबुसा में 1340 सीसी का, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फ़ोर इंजन है. यह इंजन 9,700 आरपीएम पर 190 पीएस की पावर और 7,000 आरपीएम पर 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स है. इस इंजन के साथ राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल सिस्टम और अपडेटेड इनटेक और एक्ज़ॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है. वही इसका माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Suzuki Hayabusa Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Suzuki Hayabusa बाइक की On-Road कीमत 20,91,784 लाख है। मगर इसे Rs.1,58,212 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹19,33,572 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 42 महीना तक Rs. 54,753 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
5 सीटर Toyota का ये शानदार लुक वाली कार मात्र 80000 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर,जानिए कैसे
Bajaj के इस न्यू लुक वाला बाइक के पीछे खींचे चले आ रहे हैं नौजवान युवा, जानिए ऐसा इसमें क्या है?
किलर लुक के साथ बाइक की डिजाइन में आया स्कूटर, मिलता है तगड़ा माइलेज
प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च हुआ Ducati Hypermotard 698 बाइक 659 सीसी इंजन के साथ