TVS Scooty Pep Plus: अगर आप भी इस समय स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से TVS Scooty Pep Plus स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.76,694 रुपये है। यह स्कूटर सनरूफ फीचर के साथ आती है जिसमे में 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, इसे आप Rs.24000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
TVS Scooty Pep Plus Features
TVS Scooty Pep Plus स्कूटर इटीएफआई टेक्नोलॉजी, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्रंट ग्लवबॉक्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इज़ी सेंटर स्टैंड, पास स्विच, कैरी हुक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका मुकाबला सीधे तौर पर मार्केट में मौजूद 110 सीसी सेगमेंट स्कूटर में हीरो प्लेजर प्लस, होंडा डियो, जूम 110 से है।
TVS Scooty Pep Plus Engine & Mileage
टीवीएस स्कूटी पेप प्लस में 87.8 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 5.4 PS @ 6500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 4.2 L है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है|
TVS Scooty Pep Plus Price & EMI Plan
TVS Scooty Pep Plus की On-Road कीमत Rs.76,694 रुपये है। मगर इसे 24000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 24000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.52,694 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs1,693 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Hayabusa का परदादा निकला Ducati Super Sport बाइक, वही रंग वही रूप
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर राज करने आ गई Bajaj Dominar बाइक, 373.3 CC इंजन के साथ…
रॉकेट से भी तेज भागता है Triumph Rocket 3 बाइक, इसके कीमत में आ जाएगा 6 ऑटो कर
बोल्ड अवतार में लॉन्च हुआ Triumph का Trident 660 बाइक, मात्र 91 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर