Tata Harrier कार को 1.85 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर 16 किलोमीटर का माइलेज के साथ

WhatsApp Redirect Button

Tata Harrier : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Tata Harrier कार के बारे में बताने वाले हैं. Tata Harrier की On-Road कीमत Rs.18,47,071 लाख है। मगर इसे Rs.1,85,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है .आइये जाने कैसे।

Tata Harrier का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Tata Harrier में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. टाटा मोटर्स की इस कार को GNACP की तरफ से 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस कार में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स, ADAS, एडवांस्ड ESP जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. टाटा की इस कार वॉयस असिस्टेड पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है. कार में इल्युमिनेटेड लोगो के साथ डिजिटल स्टीयरिंग व्हील भी लगा है.

Tata Harrier Engine & Mileage

टाटा हैरियर के साथ 1 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 1956 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर हैरियर का माइलेज 16.8 किमी/लीटर है।

Tata Harrier Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Tata Harrier कार की On-Road कीमत Rs.18,47,071 लाख है। मगर इसे Rs.1,85,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹16,62,071 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 35,151 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

मार्केट में आते ही KTM को धो डाला Bajaj Dominar 400 बाइक,महज 27 हजार रुपए देकर ले आये घर

जेबा में हैं 13 हजार रुपए तो KTM 200 DUKE खरीदकर आप भी बने रंगदार,जाने कैसे

कम कीमत में खरीदना चाहते हैं Honda Shine तो मात्र 15 हजार रुपए जमा करें और ले जाये,समझिए आसान EMI प्लान 

Bajaj का यह बजट बाइक आम आदमी के लिए है एकदम परफेक्ट,मात्र 13 हजार रुपए जमा करके लाये घर 

बार-बार पेट्रोल भरवाने की समस्या ख़त्म,मात्र 13 हजार देकर घर ले आये Bajaj CT 110X बाइक 90 km का माइलेज के साथ

ऑटोमोबाइल मार्केट में Bajaj Pulsar 125 की खूब हो रही है बिक्री,मात्र 1,798 रुपए की आसान EMI पर खरीदें 

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment