Indica GLS : अगर आप इस समय कर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Indica GLS के बारे में बताने जा रहे हैं आप सभी को बता दे कि इस कर को आप मात्र एक लाख रुपए में घर ला सकते हैं.
Tata की बड़ी Indica गाड़ी समय पर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी ज्यादा प्रसिद्ध थी लेकिन किसी कारण की वजह से कंपनी ने इसे बंद कर दिया। लेकिन आज भी यह गाड़ी कुछ लोगों के पास है जो इसे बेचना चाहते हैं अगर आप इस गाड़ी को पसंद करते हैं और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र एक लाख रूपए देकर अपना बना सकते हैं आईए जानते हैं कहां से इस गाड़ी को खरीदा जा सकता है.
एक लाख में घर ले आए Indica GLS कार
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर एक लाख रुपए में इस गाड़ी को कहां से खरीदें तो आप सभी को बताना चाहेंगे कि काफी ज्यादा पॉपुलर साइड Cardekho पर सेकेंड हैंड Tata Indica GLS को लिस्ट किया गया है जिसका कंडीशन काफी अच्छा खासा है. अब तक इस गाड़ी को कुल 33,432 Km चलाया जा चुका है।
अगर आपको इस गाड़ी को खरीदना है तो आप 100000 में खरीदना चाहते हैं तो आपको CarDekho.com वेबसाइट के यूज्ड सेक्शन में जाना होगा और वहां आप इस गाड़ी के बारे में सारी Information प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसके मालिक से Contact करके भी इस गाड़ी को खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं.
Indica GLS का फीचर्स
टाटा इंडिका जीएलएस में कई विशेषताएं हैं, जिनमें शामिल हैं:
इंजन: Indica GLS eMAX में 1396 cc, 4-सिलेंडर, इनलाइन, 4-वाल्व/सिलेंडर, DOHC इंजन है। इंडिका जीएलएस बीएस IV में 1,405 सीसी, 4-सिलेंडर, 16 वाल्व, डीओएचसी इंजन है।
ट्रांसमिशन: Indica GLS eMAX में 5 गियर वाला मैनुअल ट्रांसमिशन है।
ब्रेक लगाना और कर्षण: Indica GLS eMAX के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।
बैठने की व्यवस्था: इंडिका जीएलएस ईमैक्स में दो पंक्तियों में पांच लोग बैठ सकते हैं।
दरवाजे: इंडिका जीएलएस ईमैक्स में पांच दरवाजे हैं।
खिड़कियाँ: इंडिका जीएलएस ईमैक्स में वन-टच डाउन विंडो नियंत्रण है।
बंपर: Indica GLS eMAX में बॉडी कलर बंपर हैं।
ये 5-सीटर हैचबैक कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. माइलेज की बात करें तो आप इससे आसानी से ARAI द्वारा प्रमाणित 15.3 किमी/लीटर और सिटी माइलेज 12.1 किमी/लीटर प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, इसकी 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आपको एक बार में लंबा सफर तय करने की सुविधा देती है.
ये खबरे भी पढ़े :
खतरों का खिलाड़ी निकला Hero Xtreme 160R बाइक,मात्र 7,323 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर
240 KM का माइलेज के साथ मार्केट में होंडा का सुपड़ा साफ करने आया Hero Splendor Electric बाइक