Advertisement

आम आदमी के बजट में आया टाटा का Indica GLS कार,मात्र 1 लाख में बनाए अपना 

Vikash Kumar
4 Min Read
Indica GLS
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Indica GLS   : अगर आप इस समय कर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Tata Indica GLS के बारे में बताने जा रहे हैं आप सभी को बता दे कि इस कर को आप मात्र एक लाख रुपए में घर ला सकते हैं.

Advertisement

Tata की बड़ी Indica गाड़ी समय पर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी ज्यादा प्रसिद्ध थी लेकिन किसी कारण की वजह से कंपनी ने इसे बंद कर दिया। लेकिन आज भी यह गाड़ी कुछ लोगों के पास है जो इसे बेचना चाहते हैं अगर आप इस गाड़ी को पसंद करते हैं और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र एक लाख रूपए देकर अपना बना सकते हैं आईए जानते हैं कहां से इस गाड़ी को खरीदा जा सकता है.

एक लाख में घर ले आए Indica GLS कार 

Advertisement

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर एक लाख रुपए में इस गाड़ी को कहां से खरीदें तो आप सभी को बताना चाहेंगे कि काफी ज्यादा पॉपुलर साइड Cardekho पर सेकेंड हैंड Tata Indica GLS   को लिस्ट किया गया है जिसका कंडीशन काफी अच्छा खासा है. अब तक इस गाड़ी को कुल 33,432 Km चलाया जा चुका है।

अगर आपको इस गाड़ी को खरीदना है तो आप 100000 में खरीदना चाहते हैं तो आपको CarDekho.com वेबसाइट के यूज्ड सेक्शन में जाना होगा और वहां आप इस गाड़ी के बारे में सारी Information प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसके मालिक से Contact करके भी इस गाड़ी को खरीद सकते हैं। आईए जानते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं.

Indica GLS का फीचर्स

Advertisement

टाटा इंडिका जीएलएस में कई विशेषताएं हैं, जिनमें शामिल हैं:

इंजन: Indica GLS eMAX में 1396 cc, 4-सिलेंडर, इनलाइन, 4-वाल्व/सिलेंडर, DOHC इंजन है। इंडिका जीएलएस बीएस IV में 1,405 सीसी, 4-सिलेंडर, 16 वाल्व, डीओएचसी इंजन है।

ट्रांसमिशन: Indica GLS eMAX में 5 गियर वाला मैनुअल ट्रांसमिशन है।

ब्रेक लगाना और कर्षण: Indica GLS eMAX के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।

बैठने की व्यवस्था: इंडिका जीएलएस ईमैक्स में दो पंक्तियों में पांच लोग बैठ सकते हैं।

दरवाजे: इंडिका जीएलएस ईमैक्स में पांच दरवाजे हैं।

खिड़कियाँ: इंडिका जीएलएस ईमैक्स में वन-टच डाउन विंडो नियंत्रण है।

बंपर: Indica GLS eMAX में बॉडी कलर बंपर हैं।

ये 5-सीटर हैचबैक कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. माइलेज की बात करें तो आप इससे आसानी से ARAI द्वारा प्रमाणित 15.3 किमी/लीटर और सिटी माइलेज 12.1 किमी/लीटर प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, इसकी 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आपको एक बार में लंबा सफर तय करने की सुविधा देती है.

ये खबरे भी पढ़े :

खास मिडिल क्लास फैमिली के लिए मार्केट में लांच हुई चमकीला लुक में Hyundai Venue,मात्र 90 हजार देकर ले आए घर 

ऑटोमोबाइल सेक्टर में आग लग रही है सिंगल चार्ज पर 221 KM का माइलेज देने वाली Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक 

खतरों का खिलाड़ी निकला Hero Xtreme 160R बाइक,मात्र 7,323 रुपए डाउन पेमेंट कर ले आए घर 

तगड़ा सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में आई Renault की 7 सीटर फैमिली कार,मात्र 60 हजार रुपए देकर ले आए घर 

महाबली इंजन के साथ Kawasaki Ninja ZX-4RR भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुई लॉन्च, मात्र 93 हजार में खरीद कर सपना करें पूरा

240 KM का माइलेज के साथ मार्केट में होंडा का सुपड़ा साफ करने आया Hero Splendor Electric बाइक 


WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;