Tata Nexon की नई SUV कंटाप लूक के साथ मार्केट में लॉन्च,17km प्रति लीटर माइलेज के साथ ले आए घर

WhatsApp Redirect Button

Tata Nexon : इस समय भारतीय मार्केट में देश के बड़े-बड़े कंपनियां रोजाना कार और बाइक लॉन्च कर रही है इसी बीच टाटा Nexon कंपनी ने अपना एक नया SUV भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है यह नई टाटा नेक्शन की एसयूवी 17km प्रति लीटर का माइलेज देती है अगर आप भी कर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार टाटा नेक्सन की एसयूवी को जरुर चेक आउट करें आइये जानते हैं इसमें कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं..

Tata Nexon फीचर्स के बारे में जानकारी 

टाटा नेक्सन में आपको सनरूफ़,एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी,हवादार फ़्रंट सीटें,वायरलेस फ़ोन चार्जर,क्रूज़ कंट्रोल कीलेस एंट्री,पुश-बटन स्टार्ट देखने को मिल जाती है इसके अलावा इसमें 6 सेफ़्टी एयरबैग भी दिए गए हैं.साथ में आइसोफ़िक्स रेस्ट्रेन्ट्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी),इमरजेंसी असिस्टेंस ब्रेकडाउन असिस्टेंस,360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम,ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग,फ़्रंट पार्किंग सेंसर्स,ऑटो डीमिंग इंटर्नल रियर व्यू मिरर,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस),कॉर्नरिंग फ़ंक्शन से लैस फ़्रंट फ़ॉग लैप,रियर व्यू कैमरा,हिल असिस्ट,एबीएस के साथ ईबीडी,सेंट्रल लॉकिंग,हिल होल्ड कंट्रोल,टिल्ट्स और कोलैप्सिबल,स्टीयरिंग दिये गये हैं. 

Tata Nexon का इंजन और माइलेज 

टाटा नेक्सन में 1199 cc और 1497 cc इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. पेट्रोल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, डीज़ल इंजन 114 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी, और 7-स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स के विकल्प मिलते हैं. वहीं, डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों फ़्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों विकल्प मिलते हैं. टाटा नेक्सन के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 17.01 से 17.44 किमी/लीटर और डीज़ल मॉडल का माइलेज 23.23 से 24.08 किमी/लीटर है.

Tata Nexon की कीमत 

टाटा नेक्सन एक 5-सीटर एसयूवी कार है. यह 100 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप मॉडल की कीमत 15.80 लाख रुपये है. नेक्सन को 2022 में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में पूर्ण 5-स्टार वयस्क सुरक्षा रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए भी 5-स्टार रेटिंग मिली है.

ये खबरें भी पढ़ें :

Hero Splendor iSmart शानदार लुक के साथ मचा रहा तहलका,2,174 रूपये की EMI पर ले आए घर 

फाइनली मार्केट में हाथी लुक के साथ धमाल मचाने आया Hero Hunk 2024 New Model बाइक, मात्र 3,008 रुपये की EMI पर ख़रीदें 

भारत के अब हर नागरिक के पास होगा कार,TATA Nano इलेक्ट्रिक कार 300 KM माइलेज के साथ आ रही हैं..

 देश के सभी लोगों के दिल में खलबली मचाने आ रही है Bajaj की पहली सीएनजी बाइक, 1 किलो CNG में 100 किलोमीटर 

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment