Tata Sierra EV : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि इस समय भारतीय मार्केट और अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कई ऐसी ऐसी इलेक्ट्रिक गाडियां लांच हो रही है जो सिंगल चार्ज पर 400 से लेकर 500 किलोमीटर तक माइलेज देने में सक्षम है वही बहुत जल्द भारतीय मार्केट में टाटा कंपनी की तरफ से टाटा की नई कार Tata Sierra EV लांच होने जा रही है आईए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी।।
Tata Sierra EV का फीचर्स
टाटा सिएरा ईवी की कुछ अन्य अपेक्षित विशेषताएं इस प्रकार हैं: आगे और पीछे एलईडी लाइट बार एलईडी हेडलैम्प,डी.आर.एल. और टेललाइट्स,बड़े हीरे-कट मिश्र धातु पहिये,काले रंग के सी और डी-स्तंभ,एकीकृत स्पॉयलर,रूफ रेल,फ्लश दरवाज़े के हैंडल,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,हवादार और विद्युत रूप से समायोज्य आगे की सीटें।
Tata Sierra EV Engine & Mileage
टाटा सिएरा ईवी में 69 kWh की बैटरी क्षमता और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होने की उम्मीद है, जिसकी रेंज 420 किमी होगी। इस एसयूवी के भारत में मई 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच होगी। यह चार वेरिएंट में उपलब्ध होगा: क्रिएटिव, फियरलेस, फियरलेस प्लस और एम्पावर्ड। टाटा सिएरा ईवी की रेंज लगभग 400 किमी होने की उम्मीद है।
Tata Sierra EV Price
वहीं अगर कीमत और लॉन्चिंग डेट की बात है मैं बात कर लिया जाए तो टाटा सिएरा ईवी एक एसयूवी है,सिएरा ईवी के 21 मार्च 2025 को लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 15-20 लाख रुपये होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
डिस्क ब्रेक वाला बाइक Honda CB Unicorn 150 महज 4,924 रुपए रुपए में ले आए घर, भयानक फीचर्स के साथ
नई टेक्नोलॉजी से लैस होकर आई महिंद्रा की धांसू XUV 3XO ,मात्र 2 लाख रुपए में ले आए घर
बुलेट को 100 कदम पीछे रखता हैं Tork Kratos R इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 150 KM का धाकड़ माइलेज
राइडिंग का बेहतर अनुभव पाना चाहते हैं तो 5,744 रुपए की आसान किस्तों पर घर ले आए Pulsar RS200 बाइक