Tata Sumo Gold : अगर आप लोग भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Tata Sumo Gold को आप खरीद सकते हैं, अगर आपके पास इस कार को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप इसे आसान EMI पर भी खरीद कर घर ला सकते हैं आप सभी को बताना चाहेंगे किटाटा सुमो गोल्ड की आसान EMI 10,472 रुपए से शुरू होती है आईये समझते हैं विस्तार से..
Tata Sumo Gold का फीचर्स
7 सीटर कार टाटा सुमो गोल्ड को बाजार में मौजूद अन्य एसयूवी से टक्कर देने के लिए कंपनी ने फीचर्स भी बिल्कुल लेटेस्ट देने का फैसाला किया है. कार में आपको 10 इंच या उससे ज्यादा बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा. इसी के साथ कार में आपको 6 एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, रियर कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे ढेरों फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे.
Tata Sumo Gold Engine & Mileage
टाटा सूमो में अब आपको बिल्कुल नया इंजन देखने को मिलेगा. कंपनी एसयूवी में अब 2.0 लीटर का डीजल इंजन देने की तैयारी में है. ये वही इंजन है जो हैरियर में भी दिया जाता है. इस इंजन के साथ कार का माइलेज भी काफी बेहतर रहता है. इसमें आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा.
Tata Sumo Gold Price & EMI Plan
7 सीटर कार टाटा सुमो गोल्ड On-Road क़ीमत 5,97,329 Lakh लाख है। वही आसान EMI Plan की बात कर लिया जाए तो टाटा सुमो गोल्ड की EMI 10,472 प्रति माह से शुरू होती है, इसके Rs.80859 का डाउन पेमेंट करना होगा। डाउन पेमेंट करने के बाद 8% की ब्याज दर के हिसाब से 5 Years तक 10,472 रुपए ईएमआई के रूप में चुकानी होगी। वहीं अगर आप 72 महीना के लिए फाइनेंस करवाते हैं तो हर महीने 8,880 रुपए की आसान ईएमआई किस्त भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
टाटा टियागो को कड़ी चुनौती दे रही है Maruti Suzuki Alto K10 कार,मात्र 90 हजार में खरीदें
40 KM का माइलेज देने वाली Maruti Swift कार मात्र 73,000 डाउन पेमेंट पर ले आए घर, समझिए EMI प्लान
महाबली इंजन और डैशिंग लुक के साथ मार्केट में पेश हुई BMW S 1000 RR सुपर बाइक
Maruti Suzuki के नई नई नवेली SUV ने अपने नाम किया ताज,550 KM का का धाकड़ माइलेज के साथ लॉन्च