Tata Tiago : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Tata Tiago कार के बारे में बताने वाले हैं. Tata Tiago की On-Road कीमत Rs.6,25,449 लाख है। मगर इसे Rs.63,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे
Tata Tiago का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो टाटा Tata Tiago में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. टाटा टियागो में दो सुरक्षा एयरबैग हैं। टियागो 3765 मिमी लंबी, 1677 मिमी चौड़ी है और इसका व्हीलबेस 2400 मिमी है। इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस भी है। टियागो की कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैं: ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर सीट,स्वचालित जलवायु नियंत्रण,टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट,ऑटो-फोल्डिंग ORVMs,सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम,वायर्ड एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी।
Tata Tiago Engine & Mileage
वहीं अगर इसमें मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो टाटा टियागो 11 फ़रवरी 2023 को लॉन्च हुई थी, और यह सीएनजी वेरीएंट्स में भी उपलब्ध है। टाटा टियागो में 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, जो 85bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रैंस्मिशन और एएमटी यूनिट को जोड़ा गया है। टाटा टियागो 19-28.06 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं.
Tata Tiago Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Tata Tiago कार की On-Road कीमत Rs.6,25,449 लाख है। मगर इसे Rs.63,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹5,62,449 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 11,895 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Tata Harrier कार को 1.85 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर 16 किलोमीटर का माइलेज के साथ
मार्केट में आते ही KTM को धो डाला Bajaj Dominar 400 बाइक,महज 27 हजार रुपए देकर ले आये घर
क्लासिक 350 की बैटरी रिचार्ज करने आई Bajaj Avenger Cruise 220 बाइक,मात्र 17 हजार रुपए देकर ले आए घर