बपा रे बपा! 2024 Honda City का लुक ऐसा की हर किसी का आ जाए दिल, कम कीमत में कंटाप माइलेज 

WhatsApp Redirect Button

2024 Honda City : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से 2024 Honda City  कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. 2024 Honda City  कार की On-Road कीमत Rs 13,95,193 लाख है। मगर इसे 3,70,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है.आइये जाने कैसे। 

2024 Honda City  का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो 2024 Honda City  में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. नई होंडा सिटी में 8 इंच की टचस्क्रीन वाला एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको गाड़ी में ADAS संबंधित फीचर्स मिलते हैं और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलते हैं। कार में आपको 7 इंच की स्क्रीन वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है और इसके अलावा रेन सेंसिंग वाइपर और अन्य फीचर्स भी आपको इस कार में देखने को मिलते हैं।

2024 Honda City
2024 Honda City

2024 Honda City  Engine & Mileage

2024 होंडा सिटी के पेट्रोल वेरिएंट में 1498 सीसी का इंजन है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ़्यूल टाइप के आधार पर, सिटी का माइलेज 17.8 से 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं, होंडा सिटी हाइब्रिड ईएचईवी का माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह ऑटोमैटिक (ई-सीवीटी) ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और 6 रंग विकल्पों में आती है.

 2024 Honda City  Price  & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो 2024 Honda City  कार की On-Road कीमत Rs 13,95,193 लाख है। मगर इसे 3,70,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹10,25,193 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 21,682 रुपए की EMI भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े : 

बुलेट का दुश्मन है Honda की ये तगड़ा फीचर्स वाला बाइक लुक है एकदम बेजोड़ 

बुलेट को अपनी जेब में लेकर घूमता है Keeway की ये राफ्ता बाइक

एक बार फिर से भारतीय मार्केट में छा गया Hero Glamour Xtec बाइक 2024 लुक के साथ

किलर लुक के साथ नौजवान छोरों के दिल पर चाबुक चलाने आया Hero हीरो का ये न्यू लुक बाइक 

कूल लुक के साथ तबाही मचा आ रहा है TVS का ये खास फीचर्स वाला बाइक, बन गया सबकी फेवरेट

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment