New Hero Splendor Plus : अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से New Hero Splendor Plus बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. आप सभी को बता दे की New Hero Splendor Plus बाइक की On-Road कीमत 90,915 हजार है। मगर इसे Rs.8,839 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे।
New Hero Splendor Plus का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो New Hero Splendor Plus बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है वही 2024 मॉडल में भी किक और सेल्फ स्टार्ट दिया गया है. इसके अलावा इस नए मॉडल में कंसोल के नीचे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, i3S आइडल-स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर और ईंधन गेज दिया गया है।
New Hero Splendor Plus Engine & Mileage
वहीं अगर न्यू हीरो स्प्लेंडर प्लस में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो हीरो के इस शानदार बाइक में 97.2 सीसी का एयर कूल्ड फ़ोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है. इसकी अधिकतम पावर 7.91 bhp 8000 rpm और अधिकतम टॉर्क 8.05 Nm 6000 rpm है. वही माइलेज की बात कर लिया जाए तो मालिकों के मुताबिक, इसकी असल माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह आम बाइक्स की तुलना में 79% ज़्यादा माइलेज देती है.
New Hero Splendor Plus Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो New Hero Splendor Plus बाइक की On-Road कीमत 90,915 हजार है। मगर इसे Rs.8,839 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹82,076 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs. 2,394 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
गजराज इंजन के साथ Royal Enfield ने लांच किया न्यू लुक वाला तगड़ा बाइक, फीचर्स एकदम सुपर
Honda मार्केट में उतारा चमकीला लुक के साथ CB Unicorn 150 बाइक,मात्र 13 हजार लाएं और ले जाए घर
50000 डाउन पेमेंट कर घर ले आए युवाओं की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Apache का कंटाप लुक वाली बाइक
राखी बांधने के बदले अपनी बहन को गिफ्ट करें TVS का यह सस्ता स्कूटर,6,277 रुपए देकर ले आये
सबकी चहेती बनी Apache की ये Race Edition 2.0 बाइक, मात्र 18000 रुपए डाउन पेमेंट कर लाए घर