Toyota की ये रापचिक लुक वाली कार मार्केट में मचाई बवंडर,महिंद्रा एक्सयूवी 700 को दिखा दिया औकाद 

WhatsApp Redirect Button

Toyota Corolla Cross : अगर आप भी इस समय बवंडर लुक वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Toyota Corolla Cross कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Toyota Corolla Cross कार की On-Road कीमत Rs 10.68 – 14.37 लाख है। मगर इसे 1,12155 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे। 

Toyota Corolla Cross का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Toyota Corolla Cross में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में  12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. इसके अलावा 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है. एसयूवी नई पैनोरामिक सनरूफ के साथ पेश की गई है जिसमें इलेक्ट्रिक सन शेड के साथ फ्रेमलेस डिजाइन है. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिएए टोयोटा सेफ्टी सेंस ADAS सिस्टम को अपडेट किया गया है.

Toyota Corolla Cross
Toyota Corolla Cross

Toyota Corolla Cross Engine & Mileage

टोयोटा कोरोला क्रॉस फेसलिफ्ट एसयूवी के इंजन में बदलाव नहीं किया गया है. इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन की पावर मिलगी जो CVT गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा 1.8 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन भी है जिसमें e-CVT गियरबॉक्स मिलेगा. हाइब्रिड मॉडल पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर से चलेगा. वही इसका माइलेज 22 kmpl हैं. 

Toyota Corolla Cross Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Toyota Corolla Cross कार की On-Road कीमत Rs 10.68 – 14.37 लाख है। मगर इसे 1,12155 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹955500 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 19,374 रुपए की EMI भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

Maruti की नानी की याद दिलाने आ गई Toyota Camry कार शानदार फीचर्स के साथ…

 कंटाप लुक के साथ कॉलेज के लड़कों को दिल धड़काने आ गया Yamaha का ये आशिक बाइक 

अपनी प्यारी मासूका को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं तो Kawasaki W175 बाइक हैं एकदम परफेक्ट 

मात्र 2.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आए Hyundai Creta कार, बेहद प्यारा लुक के साथ 

मात्र 18 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर घर ले आये नौजवान छोकरो की फेवरेट TVS Radeon बाइक

WhatsApp Redirect Button

Leave a Comment