Maruti Suzuki Celerio : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से के माध्यम से Maruti Suzuki Celerio कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं. Maruti Suzuki Celerio कार की On-Road कीमत Rs.5,44,346 लाख है। मगर इसे Rs.60,000 लाख डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Maruti Suzuki Celerio का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Maruti Suzuki Celerio में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी सहित सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Maruti Suzuki Celerio Engine & Mileage
मारुति सुज़ुकी सिलेरियो में 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन है, जो 66bhp का पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एजीएस यानी एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। सेलेरियो के पेट्रोल और CNG वैरिएंट गजब का माइलेज देते हैं। ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 km का माइलेज देती है। वहीं CNG वैरिएंट का माइलेज 35.60 km/kg है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए है।
Maruti Suzuki Celerio Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Maruti Suzuki Celerio कार की On-Road कीमत Rs.5,44,346 लाख है। मगर इसे Rs.60,000 लाख डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.4,84,346 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 7,991 हजार की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
50000 डाउन पेमेंट कर घर ले आए युवाओं की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Apache का कंटाप लुक वाली बाइक
Apache का काम तमाम करके Suzuki ने उतारा Gixxer SF बाइक , मात्र 12000 रुपए डाउन पेमेंट कर लाए घर
सबकी चहेती बनी Apache की ये Race Edition 2.0 बाइक, मात्र 18000 रुपए डाउन पेमेंट कर लाए घर
भरमार फीचर्स के साथ मार्केट में छाया Toyota की Fortuner,मात्र 3.88 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर
Honda मार्केट में उतारा चमकीला लुक के साथ CB Unicorn 150 बाइक,मात्र 13 हजार लाएं और ले जाए घर