Xiaomi EV SU7 Ultra : जानी मानी कंपनी Xiaomi केवल स्मार्टफोन बनाकर मार्केट में बेचती थी लेकिन अब Xiaomi कंपनी इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में उतर चुकी है वहीं मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक कार Xiaomi EV SU7 Ultra लॉन्च किया है जिसमें कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं फिलहाल इस इलेक्ट्रिक कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया है. इन इलेक्ट्रिक कार में डिज़ाइन, एरोडायनामिक्स और परफॉर्मेंश सहित मानक SU7 की तुलना में कई अपग्रेड दिए गए हैं। आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से जानकारी।
Xiaomi EV SU7 Ultra का धमाकेदार फीचर्स
वहीं इसमें तगड़ा फीचर्स भी दिया गया है Xiaomi ने Hyundai Porsche Taycan Turbo GT, IONIQ 5 N, Tesla Model S Plaid जैसे परफॉर्मेंस-फोकस्ड मॉडल्स के बेंचमार्क को पछाड़ने के लक्ष्य के साथ नर्बुर्गरिंग लैप रिकॉर्ड पर अपनी नजरें जमाई हुई हैं।
Xiaomi EV SU7 Ultra का टॉप इंजन और माइलेज
इसमें मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात कर लिया जाए तो Xiaomi EV SU7 Ultra में तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स से अत्यधिक हाइपरकार परफॉर्मेंश का देखने को मिलने वाला है। कंपनी दावा करती है कि यह कार केवल 1.97 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा रहने वाली है। वहीं इसका माइलेज जानकार लोगों के पसीने छूट रहे हैं Xiaomi EV SU7 Ultra इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Xiaomi EV SU7 Ultra की कितनी है कीमत
वहीं अगर लॉन्चिंग डेट और कीमत की बात कर लिया जाए तो फिलहाल चीन में इसे लॉन्च किया गया है वही एक दो साल के बाद भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा इसके बाद भारतीय सड़कों पर भी यह धाकड़ कार देखने को मिलेगा। वही कंपनी ने इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 215,900 युआन (लगभग ₹24.90 लाख) तय की है।
ये ख़बरें भी पढ़े :
अपनी लाइफ पार्टनर को Gemopai Ryder इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 9 हजार में खरीदकर करे गिफ्ट
ये मौका गया तो जिंदगी में फिर कभी नहीं आएगा ऐसा मौका! TVS Ronin बाइक मात्र 18 हजार में…
बाइक खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज़ ! Bajaj का ये बजट बाइक मिल रहा है मात्र 4,708 रुपए देने पर…
पापा की परियों हो जाओ खुश! खरीदें मात्र 17 हजार में…Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
दादा रे दादा! एक बार चार्ज करने पर Orxa Mantis चलता है 307 KM तक, मात्र इतना है कीमत