Toyota Innova Crysta : आजकल भारतीय मार्केट में Toyota कंपनी की गाड़ियां काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस कंपनी के जितनी भी गाड़ियां इस समय मार्केट में लॉन्च हो रही है उनमें जबरदस्त फीचर और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है, ऐसे में अगर आप भी फोर व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सभी को बताना चाहेंगे कि Toyota Innova Crysta को 2.51 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं.
टोयोटा के इस फोर व्हीलर कार में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल करके निर्माण किया गया है, अगर आप भी इस कर के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो नीचे हमने इस कार के बारे में पूरी जानकारी बताया है इसके साथ-साथ इसके EMI प्लान के बारे में भी पूरी जानकारी दी है, तो लेख को अंत तक पढ़ते रहें..
Toyota Innova Crysta में मिलने वाले शानदार फीचर्स
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में कई शानदार फ़ीचर मिलते हैं, जैसे कि: टॉप और सनरूफ़,सॉफ़्ट टच सीटें,ऑटो फ़ोल्डिंग मिरर,रियर कैमरा,डायमंड कट अलॉय व्हील,एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील,म्यूज़िक कंट्रोल,म्यूज़िक सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग,भव्य हैलोजन हेडलाइट्स,अंदर वुड पैनलिंग,शानदार डिस्प्ले इसके अलावा, इनोवा क्रिस्टा में ये फ़ीचर भी मिलते हैं: डोर इनसाइड हैंडल इंटीरियर,स्पीडोमीटर ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर डाउन,8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट,हिल स्टार्ट असिस्ट,ब्रेक असिस्ट,डोर अजर वार्निंग,सीट बेल्ट,इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं आप सभी को बताना चाहेंगे कि इस कार में सेफ्टी का ध्यान काफी ज्यादा रखा गया है, सेफ्टी के तौर पर इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, G और GX वेरिएंट में 3 एयरबैग, VX और ZX वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए गए हैं.
Toyota Innova Crysta का धमाकेदार लुक
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक 7 या 8 सीटर एमयूवी कार है जिसका डिज़ाइन आकर्षक और शानदार है। इसमें क्रोम सराउंड ब्लैक ग्रिल, पायर्सिंग एलईडी हेडलैम्प्स, और वेलकम लैम्प है। इसके अलावा, इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील, प्रीमियम क्लॉथ सीटें, और वुड पैनलिंग भी है। वहीं भारतीय मार्केट में यह कार 5 रंगों में उपलब्ध है.
Toyota Innova Crysta का इंजन और माइलेज
दोस्तों इसमें लगे इंजन की बात कर लिया जाए तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन है. यह इंजन 148 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें इको और पावर ड्राइव मोड मिलते हैं. मैनुअल ट्रांसमिशन वाले डीज़ल वेरिएंट की टॉप स्पीड लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटा है. अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल और डीज़ल मॉडल का माइलेज क्रमशः 13-15 किलोमीटर प्रति लीटर है. इन दोनों मॉडल में 65 लीटर और 55 लीटर का फ़्यूल टैंक है,और इसकी लंबाई 4735 मिलीमीटर, चौड़ाई 1830 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है.
Toyota Innova Crysta कीमत और EMI प्लान
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए 22.73 लाख रुपये के लोन पर 60 महीनों के लिए 9.8% की ब्याज़ दर से ईएमआई 48,059 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. 22.60 लाख रुपये के लोन पर 60 महीनों की अवधि के लिए 9.8% की ब्याज़ दर से ईएमआई 47,789 रुपये प्रति माह होगी और इसके लिए 2.51 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा. वहीं, 8% की ब्याज़ दर पर 5 साल के कार्यकाल और 4.14 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर ईएमआई 40,533 रुपये प्रति माह से शुरू होती है.