Advertisement

Toyota Innova Crysta को 2.51 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर बनाये अपना,टकीला लुक के साथ मार्केट में मचाया ग़दर

Vikash Kumar
5 Min Read
Toyota Innova Crysta
WhatsApp Redirect Button
Advertisement

Toyota Innova Crysta : आजकल भारतीय मार्केट में Toyota कंपनी की गाड़ियां काफी ज्यादा सुर्खियों में चल रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस कंपनी के जितनी भी गाड़ियां इस समय मार्केट में लॉन्च हो रही है उनमें जबरदस्त फीचर और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है, ऐसे में अगर आप भी फोर व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सभी को बताना चाहेंगे कि Toyota Innova Crysta को 2.51 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं.

Advertisement
Contents
Toyota Innova Crysta में मिलने वाले शानदार फीचर्सToyota Innova Crysta का धमाकेदार लुकToyota Innova Crysta का इंजन और माइलेजToyota Innova Crysta कीमत और EMI  प्लानये ख़बरे भी पढ़े : अभी नहीं खरीदा तो फिर कभी नहीं! साइकिल की कीमत में मिल रहा है कंटाप लुक वाला Bajaj Discover बाइककॉलेज और ऑफिस बॉय के लिए बेस्ट है Yamaha MT 15 V2 बाइक, लड़कियां देख हो जाएंगे लड्डूलॉन्च होते ही मार्केट में धमाल मचा रहा है Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज का है बाप धाकड़ फीचर्स के साथ यहाँ KTM Duke 390 बाइक हुआ लॉन्च ! देखें फीचर्स और कीमतBajaj CNG Bike : CNG बाइक आने के बाद सबकी बोलती हुई बंद, अब लोग कर सकेंगे कम खर्चे में लंबी सफ़रटनाटन लुक और टकाटक फीचर्स के साथ Hero की पहाड़न बाइक की एंट्री, 10,000 रुपए देकर अभी तुरंत ले आए घर

टोयोटा के इस फोर व्हीलर कार में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स का इस्तेमाल करके निर्माण किया गया है, अगर आप भी इस कर के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो नीचे हमने इस कार के बारे में पूरी जानकारी बताया है इसके साथ-साथ इसके EMI प्लान के बारे में भी पूरी जानकारी दी है, तो लेख को अंत तक पढ़ते रहें..

Toyota Innova Crysta में मिलने वाले शानदार फीचर्स

Advertisement

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में कई शानदार फ़ीचर मिलते हैं, जैसे कि: टॉप और सनरूफ़,सॉफ़्ट टच सीटें,ऑटो फ़ोल्डिंग मिरर,रियर कैमरा,डायमंड कट अलॉय व्हील,एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील,म्यूज़िक कंट्रोल,म्यूज़िक सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग,भव्य हैलोजन हेडलाइट्स,अंदर वुड पैनलिंग,शानदार डिस्प्ले इसके अलावा, इनोवा क्रिस्टा में ये फ़ीचर भी मिलते हैं: डोर इनसाइड हैंडल इंटीरियर,स्पीडोमीटर ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर डाउन,8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट,हिल स्टार्ट असिस्ट,ब्रेक असिस्ट,डोर अजर वार्निंग,सीट बेल्ट,इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं आप सभी को बताना चाहेंगे कि इस कार में सेफ्टी का ध्यान काफी ज्यादा रखा गया है, सेफ्टी के तौर पर इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, G और GX वेरिएंट में 3 एयरबैग, VX और ZX वेरिएंट में 7 एयरबैग दिए गए हैं.

Toyota Innova Crysta का धमाकेदार लुक

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक 7 या 8 सीटर एमयूवी कार है जिसका डिज़ाइन आकर्षक और शानदार है। इसमें क्रोम सराउंड ब्लैक ग्रिल, पायर्सिंग एलईडी हेडलैम्प्स, और वेलकम लैम्प है। इसके अलावा, इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील, प्रीमियम क्लॉथ सीटें, और वुड पैनलिंग भी है। वहीं भारतीय मार्केट में यह कार  5 रंगों में उपलब्ध है.

Toyota Innova Crysta का इंजन और माइलेज

Advertisement

दोस्तों इसमें लगे इंजन की बात कर लिया जाए तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन है. यह इंजन 148 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें इको और पावर ड्राइव मोड मिलते हैं. मैनुअल ट्रांसमिशन वाले डीज़ल वेरिएंट की टॉप स्पीड लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटा है. अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल और डीज़ल मॉडल का माइलेज क्रमशः 13-15 किलोमीटर प्रति लीटर है. इन दोनों मॉडल में 65 लीटर और 55 लीटर का फ़्यूल टैंक है,और इसकी लंबाई 4735 मिलीमीटर, चौड़ाई 1830 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है.

Toyota Innova Crysta कीमत और EMI  प्लान

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए 22.73 लाख रुपये के लोन पर 60 महीनों के लिए 9.8% की ब्याज़ दर से ईएमआई 48,059 रुपये प्रति माह से शुरू होती है. 22.60 लाख रुपये के लोन पर 60 महीनों की अवधि के लिए 9.8% की ब्याज़ दर से ईएमआई 47,789 रुपये प्रति माह होगी और इसके लिए 2.51 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा. वहीं, 8% की ब्याज़ दर पर 5 साल के कार्यकाल और 4.14 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर ईएमआई 40,533 रुपये प्रति माह से शुरू होती है.

ये ख़बरे भी पढ़े : 

अभी नहीं खरीदा तो फिर कभी नहीं! साइकिल की कीमत में मिल रहा है कंटाप लुक वाला Bajaj Discover बाइक

कॉलेज और ऑफिस बॉय के लिए बेस्ट है Yamaha MT 15 V2 बाइक, लड़कियां देख हो जाएंगे लड्डू

लॉन्च होते ही मार्केट में धमाल मचा रहा है Fujiyama Thunder Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज का है बाप

धाकड़ फीचर्स के साथ यहाँ KTM Duke 390 बाइक हुआ लॉन्च ! देखें फीचर्स और कीमत

Bajaj CNG Bike : CNG बाइक आने के बाद सबकी बोलती हुई बंद, अब लोग कर सकेंगे कम खर्चे में लंबी सफ़र

टनाटन लुक और टकाटक फीचर्स के साथ Hero की पहाड़न बाइक की एंट्री, 10,000 रुपए देकर अभी तुरंत ले आए घर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment
var interstitialSlot;