Toyota Fortuner : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Toyota Fortuner कार के बारे में बताने वाले हैं. Toyota Fortuner की On-Road कीमत Rs.38,77,305 लाख है। मगर इसे Rs.3,88,000 लाख डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Toyota Fortuner का फीचर्स
फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Toyota Fortuner में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट, डुअल-जोन AC, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), टोयोटा सेफ्टी सूट, डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल, प्री-कोलिजन सिस्टम, रोड साइन असिस्ट, प्रोटेक्टिव ड्राइविंग कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Toyota Fortuner Engine & Mileage
इसके डीजल इंजन 2755 सीसी while पेट्रोल इंजन 2694 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर फॉर्च्यूनर का माइलेज 10 किमी/लीटर है। फॉर्च्यूनर 7 सीटर है और लम्बाई 4795 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1855 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2745 (मिलीमीटर) है।
Toyota Fortuner Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Toyota Fortuner कार की On-Road कीमत Rs.38,77,305 लाख है। मगर इसे Rs.3,88,000 लाख डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.34,89,305 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 57,567 हजार की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Yamaha के इस पॉपुलर बाइक का हुलिया हुआ चेंज, न्यू लुक में मार्केट में मचा रहा धमाल
12 हजार डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hero का न्यू लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर 108 किमी. की रेंज के साथ
किलर लुक के साथ बाइक की डिजाइन में आया स्कूटर, मिलता है तगड़ा माइलेज